ट्वीट का सीएम से पूछा यह सवाल, कैसे जाएगी मेरी बारात और कैसे आएगी मेरी दुल्हन!

0
240

कैसे जाएगी मेरी बारात और कैसे आएगी मेरी दुल्हन यह बात वार्ड़ 5 के निवासी महिपाल सिंह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर पूछ रहे है। वार्ड़ 5 की पर्वतीय क़ॉलोनी में काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई। समस्या को लेकर कई बार नगर निगम अधिकारी, पार्षद को शिकायत की जा चुकी है परंतु समस्या का समाधान अभी तक नही हो पाया है।

ट्वीट का सीएम से पूछा यह सवाल, कैसे जाएगी मेरी बारात और कैसे आएगी मेरी दुल्हन!

दरअसल, पर्वतीय कॉलोनी के गली नंबर 75 से 79 में काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण यहां सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। सीवर के ढक्कन खुले होने से आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल होते रहते है।

गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर कई बार सीएम को ट्विटर के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है परंतु समस्या का समाधान नही हो पाया है। स्थानीय निवासियों के द्वारा जब समस्या की शिकाय़त की जाती है तब अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्नासन तो दिया जाता परंतु कार्यवाही नही की
जाती है।

ट्वीट का सीएम से पूछा यह सवाल, कैसे जाएगी मेरी बारात और कैसे आएगी मेरी दुल्हन!

किया गया है एक और ट्वीट
वार्ड नंबर 5 की ही स्थानीय निवासी गीता ने भी सीवर की समस्या को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम मनोहर लाल खट्टर से पूछा है कि 27 अप्रैल को मेरी शादी है। चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है मेरी बारात कैसे आएगी।

आपको बता दें कि फरवरी माह में जब इस समस्या को लेकर सीएम को ट्वीट किया गया था तब अधिकारियों ने बताया कि यहां 43 लाख रुपए की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है।