Echelon Institute of technology में हो रहे Echelon Premier league (EPL) का यह सेमी फ़ाइनल मैच एेंजल क्रिकेट अकेडमी और भगतसिंह टाइगर्स के बीच खेला गया। भगतसिंह टाइगर्स ने पहले टॉस जीता और गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। एेंजल क्रिकेट अकेडमी ने दस विकेट खोकर 111 रन बनाए। लंकी ने 49 रन और समर्थ ने 14 रन बनाए। वही विकेट की बात करे तो प्रिंस ने दो विकेट लिए।
भगत सिंह टाइगर्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट खोकर 116 रन बना दिए। रनों की बात करें तो हप्पी ने 60 रन और भारत ने 29 रन बनाए।
वही विकेट की बात करें तो गुलशन ने तीन विकेट और हप्पी ने दो विकेट लिए। भगत सिंह टाइगर्स ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया।
Echelon मैन ऑफ़ द मैच- हप्पी को मिला जिन्होंने 60 रन और दो विकेट लिए।
Cornitos बेस्ट कैच अवार्ड अमित को मिला।
श्रंखला का दूसरा मैच लिंगयाज पब्लिक स्कूल और एसटेक सुपर इंडियंस के बीच खेला गया। लिंगयाज पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। एसटेक सुपर इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दस विकेट खोकर 74 रन बनाए। मुन्ना ने 16 और सचिन ने 16 रन और परवीन ने भी 16 रन बनाए।
वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो प्रवीन ने दो विकेट और मुन्ना ने एक विकेट लिए। लिंगयाज पब्लिक स्कूल ने चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए। पीयूष ने 26 रन और वैभव ने 16 रन बनाए। वहीं विकेट में भी पीयूष ने तीन और गौतम ने दो विकेट लिए।
लिंगयाज पब्लिक स्कूल ने यह मुक़ाबला छह विकेट से जीत लिया।
Echelon मैन ऑफ़ द मैच पीयूष को चुना गया।
Cornitos बेस्ट कैच अवार्ड चिराग को मिला।