उपमंडल की अनाज मंडी और अन्य अनाज मण्डियों तथा खरीद केंद्र पर आज शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक फरीदाबाद ओल्ड, बल्लभगढ, मोहना, तिगांव और फतेहपुर बिलौच खरीद केंद्र में अब तक
15 लाख 2 हजार 425 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है।
जबकि 2 लाख 29 हजार 93 किंवटल गेहूं का उठान भी कर लिया गया है तथा मण्डियों में गेहूं की खरीद और उठान कार्य निरन्तर चल रहा है। बल्लभगढ अनाज मंडी में सरसों की खरीद की जा रही है।
सरकारी एजेंसियों द्वारा सरसों 4650 रुपये प्रति किंवटल गेहूं की 1975 रुपये प्रति किंवटल की दर से खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य/एमएसपी पर की जा रही है। जबकि सरसों प्राइवेट व्यापरियों द्वारा एमएसपी से अधिक लगभग पाँच हजार रुपये से अधिक प्रति किवंटल दामों पर खरीदी जा रही है।
एसडीएम अपराजिता ने बताया कि आज शुक्रवार को गेहूं,जौ और सरसों फसलों की खरीद सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निरन्तर की जा रही है।
इसके लिए सरकार द्वारा द्वारा गेहूं 1975 रूपये ,जौ 1600 रूपये व सरसों 4650 रूपये प्रति किंवटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
किसानों की गेहूं की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्युनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है,जब सरसों की फसल को व्यापारियों द्वारा सरकार के न्युनतम समर्थन मूल्य से अधिक दामों पर खरीदी जा रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए चार एजेंसियां और जौ व सरसों की खरीद के लिए एक- एक सरकारी एजेंसी घोषित की गई है।एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमंडल में गत एक अप्रैल से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानों की सरसों, जौ और गेहूं फसलों की जाने वाली खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
इसके लिए कृषि विपणन बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा- निर्देश भी दिए गए थे। उन्होंने बताया किसानों के लिए बिजली, पेयजल व्यवस्था, मंडी में साफ-सफाई,बारदाना, गेहूं की उतरवाई,झरवाई, तुलाई और उठान सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना की जा रही है और वैश्विक महामारी करोना के बचाव के लिए भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
स्थानीय कृषि विपनन बोर्ड के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहना ,फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव अनाज मंडियों में भी गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जा रही है।
वहीं सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा और जौ की खरीद हैफेड द्वारा की जा रही है। जबकि गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा रही है।
आज शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक अनाज मंडी बल्लभगढ में 2 लाख 32 हजार 70 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है, जबकि 24 हजार 630 किंवटल गेहूं का उठान भी किया गया है। तिगांव में 1लाख 13 हजार 291 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है,
जबकि 60 हजार किंवटल गेहूं का उठान भी किया गया है। मोहना अनाज मण्डी में 5 लाख 28 हजार 558 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है, जबकि 60 हजार किंवटल गेहूं का उठान भी किया गया है। ओल्ड फरीदाबाद अनाज मण्डी में 30 हजार 180 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है,
जबकि 12 हजार 753 किंवटल गेहूं का उठान भी किया गया है। फतेहपुर बिलौच में 5 लाख 98 हजार 327 किंवटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है, जबकि 67 हजार 105 किंवटल गेहूं का उठान भी किया गया है। फोटो संग्लन- अनाज मंडी गेहूं की खरीद करते हुए अधिकारी व कर्मचारी।