Homeआपके खेत या जमीन की खुदाई के दौरान मिले खजाने पर किसका...

आपके खेत या जमीन की खुदाई के दौरान मिले खजाने पर किसका होगा हक? जानिये यहां

Published on

कई बार हमने सुना है कि जमीन की खुदाई के दौरान खज़ाना मिल जाता है। खज़ाना किसका होता है और कितने साल पुराना होता है यह जानकारी किसी को नहीं होती है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। तेलंगाना में रियल एस्टेट से जुड़े एक व्यक्ति को खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा मटका मिला। मटके में सोने और चांदी के प्राचीन आभूषण रखे थे।

जैसे ही उन आभूषण पर लोगों की नज़र पड़ी सभी दंग रह गए। हर कोई हैरान था। खजाना जनगांव जिले के पेमबार्थी गांव में हैदराबाद-वारंगल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मिला है। हाल ही में खरीदी गई अपनी 11 एकड़ जमीन को व्यक्ति बराबर करवा रहा था, उसी दौरान उसे तांबे का एक मटका मिला। जमीन को बराबर करने के काम में जुटे लोगों ने मटके को तोड़कर देखा, तो उसमें सोने और चांदी के जेवरात थे।

आपके खेत या जमीन की खुदाई के दौरान मिले खजाने पर किसका होगा हक? जानिये यहां

बचपन में हमने बहुत से किस्से भी सुने हैं छुपे ख़ज़ाने के बारे में। इस ख़ज़ाने को लेकर बताया जा रहा है कि मटके में चांदी के 1.727 किलोग्राम जेवरात थे, जबकि सोने के 187.45 ग्राम वजन के जेवरात थे। इसमें झुमके, नाक की रिंग, मोती, पायल समेत अन्य वस्तुएं शामिल हैं। इस तरह की खबरें अक्सर आती रहती हैं कि फलां जगह, फलां की खेत में जमीन की खुदाई के दौरान खजाना मिला।

इस तरह की ख़बरों से गूगल का दरबार भरा हुआ है। काफी ख़बरें ख़ज़ाने से संबंधित आपको मिल जाएंगी। अगर आपके खेत में खजाना मिल जाए, तो क्या होगा? क्या पूरा का पूरा खजाना उस व्यक्ति का हो जाएगा, जिसके यहां मिला है? चलिए इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं। दरअसल, इस तरह के मामले दफीना एक्ट के तहत डील किए जाते हैं।

आपके खेत या जमीन की खुदाई के दौरान मिले खजाने पर किसका होगा हक? जानिये यहां

काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सरल शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं। लगा लीजिए कि किसी के खेत में खुदाई के दौरान कोई खजाना मिला। सबसे पहले तो उस व्यक्ति को, जिसके यहां खुदाई के दौरान कुछ मिला है, उसे पुलिस को सूचना देनी होगी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचते हैं। मिले खजाने को जब्त कर लेते हैं। उसे सीज करने के बाद जमा करा लेते हैं।

आपके खेत या जमीन की खुदाई के दौरान मिले खजाने पर किसका होगा हक? जानिये यहां

पिछले कुछ वर्षों के दौरान बहुत जगहों पर खज़ाना मिलने की ख़बरें आयी हैं। लेकिन आपको बता दें कि किसी के खेत में या जमीन में कुछ मिलता है, तो उसे सरकार को जमा करना पड़ेगा। मान लीजिए कि आर्किलॉजिक सर्वे वाली चीजें मिलीं जो 200,300 साल पुरानी हैं, तो वह सरकार के पास जमा हो जाएंगी। अगर ठोस सोना मिला है तो सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...