एलपीजी गैस एसोसिएशन द्वारा लगाया गया कोविड टीकाकरण कैंप

0
198

एलपीजी गैस एसोसिएशन द्वारा सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल प्रांगण में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉ अखिल महाजन एवं उनकी चिकित्सा टीम ने लोगों को महामारी रोधी टीका लगाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक कन्वीनर एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, आईओसी ऑफिसर गौरव गुप्ता, एलपीजी फेडरेशन डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट आशुतोष गर्ग, सेक्रेटरी नीरज आहुजा, पूर्व प्रेसीडेंट अशोक मंगला, रामेश्वर दास, सन्नी दुआ, युद्धविन्द्र यादव, आईओसी ऑफिसर गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कैंप में प्रेसीडेंट आशुतोष गर्ग समेत करीब 60 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर सुमित गौड़ और आशुतोष गर्ग ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि महामारी का प्रकोप देश व प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है इसलिए हम सभी को सावधानियां बरतने की सख्त जरूरत है।

एलपीजी गैस एसोसिएशन द्वारा लगाया गया कोविड टीकाकरण कैंप

उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से कहा कि वह यह न सोचे की वैक्सीन लग गई है तो उन्हें कोविड नहीं होगा, बल्कि उन्हें पहले की तरह सावधानी बरतनी होगी और मास्क, दो गज की दूरी तथा बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए।

सुमित गौड़ ने कहा कि देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की कमी न आए और हर व्यक्ति को दोनों डोज समय पर लगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह महामारी को हल्के में न आंके और सावधानी बरतें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले तभी हम पूरी तरह से कोविड पर काबू पा सकेंगे।