HomeFaridabadदिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन...

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

Published on

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में पल-पल हालात बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय गृहमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात कर दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी की जानकारी दी है और उनसे केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10 हजार में से 7 हजार बेड कोविड के लिए सुरक्षित करने की मांग की है, जो अभी केवल 1800 बेड ही सुरक्षित हैं।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों में 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अलावा कुछ स्कूलों में भी बेड लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साथ मिल कर महामारी का सामना करने और कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए दिल्लीवासियों के साथ ही कई गैर सरकारी संगठनों, डॉक्टर्स की एनजीओ और धार्मिक संगठन को आगे आकर मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है।

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

*दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25,500 केस आए हैं और सकारात्मकता दर करीब 30 फीसद है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में कोरोना की मौजूदा हालात पर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले 24 घंटे में महामारी के लगभग 25,500 केस आए हैं। उसके पिछले 24 घंटे में 24,000 केस आए थे और उसके पिछले 24 घंटे में 19,500 केस आए थे। अभी महामारी के केस बढ़ने की गति चालू है और केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादा चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में सकारात्मकता दर बढ़ कर करीब 30 फीसद हो गई है, जबकि यह उसके पिछले 24 घंटे में केवल 24 फीसद थी। सकारात्मकता दर पिछले 24 घंटे में 24 फीसद से बढ़कर 30 फीसद हो गई है।

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

*अस्पतालों में तेजी से मरीज आ रहे हैं और दिल्ली में करीब 100 आईसीयू बेड बचे हैं – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी पूरी दिल्ली का जायजा लिया जाए, तो महामारी के लिए जो सुरक्षित बेड हैं, वह बेड काफी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं। मरीज बहुत तेजी से अस्पतालों में जा रहे हैं। आईसीयू बेड की खासकर कमी हो गई है। पूरी दिल्ली के आईसीयू बेड मिलाकर लगभग 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हुए हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है।

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

कल रात एक प्राइवेट अस्पताल ने हमें बताया कि उनके यहां ऑक्सीजन की काफी ज्यादा कमी हो गई थी, जिसकी वजह से त्रासदी होते-होते बची। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में भी हैं। उनसे भी मदद मांग रहे हैं और उनसे हमें मदद मिल भी रही है। अभी तक जो भी मदद हमें मिली है, उसके लिए हम केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा भी करते हैं।

मेरी कल शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी बात हुई थी। उनको भी मैंने बताया कि हमें बेड की और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से भी फोन पर बात हुई है। उनको भी मैंने बताया कि बेड्स की बहुत ज्यादा जरूरत है।

*केंद्र सरकार से अनुरोध, दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के सारे अस्पतालों को मिलाकर के करीब 10 हजार बेड हैं। अभी उसमें से 1800 बेड्स महामारी के लिए सुरक्षित किए गए हैं। हमारी केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में 10 हजार में से कम से कम 7 हजार वेट महामारी के लिए सुरक्षित किए जाएं। दिल्ली में पल-पल पर स्थिति खराब हो रही है।

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

इसलिए 10 हजार में से कम से कम 7 हजार बेड महामारी के लिए सुरक्षित किए जाएं। साथ ही, ऑक्सीजन की हमें तुरंत आपूर्ति की जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली सरकार की तरफ से अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड हम तैयार कर लेंगे।

जैसा कि आईसीयू बेड की कमी है। हम आईसीयू बेड कितने बढ़ा पाएंगे, इसकी एक सीमा है। लेकिन देखने आया है कि अधिकतर मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हम कई सारे अस्पतालों के अंदर हाईफ्लो ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहे हैं, ताकि और हाईफ्लो ऑक्सीजन के बेड लगाए जा सकें।

हम अगले कुछ दिनों में छह हजार बेड का यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स और काॅमनवेल्थ गेम विलेज में बेड का इंतजाम कर रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग ब्यास में जो पहले था, उसे हम दोबारा चालू कर रहे हैं। कई स्कूलों के अंदर भी बेड लगाए जा रहे हैं और उनको अस्पतालों के साथ अटैच किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों के अंदर 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड करेगी तैयार: अरविंद केजरीवाल

*मैं उम्मीद करता हूं कि हम सब लोग मिलकर इस चौथी लहर से भी जल्दी ही पार पा लेंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो कर्फ्यू लगाया गया है, उसमें लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। जिस तरह से महामारी में पूरी दिल्ली एक साथ मिल कर इसका सामना कर रही हैं। इसके लिए मैं पूरी दिल्ली की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। कई संस्थानों से भी बहुत मदद आ रही है। कई सारी एनजीओ भी बहुत मदद कर रही हैं।

कई सारे डॉक्टर आपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहे हैं। डॉक्टर्स की एनजीओ मदद कर रही हैं। धार्मिक संगठन भी सामने आ रहे हैं। कई सारे सामाजिक संगठन भी सामने आ रहे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम सब लोग मिलकर इस चौथी लहर से भी जल्दी ही पार पा लेंगे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...