राहत भरी खबर: जिले में ऑक्सीजन व बेड की स्थिति जानने के लिए इन डॉक्टर्स को करें फोन

0
242

महामारी के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन व बेड्स की व्यवस्था की है। जिला स्वास्थय विभाग ने पांच नए कोविड़ केयर सेंटर की शुरुआत की है। इन कोविड़ केयर सेंटर के लिए डॉक्टर के नंबर जारी किए गए है। इसके साथ ही ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व बीके अस्पताल में ऑक्सीजन बेड्स के लिए भी ड़ॉक्टरों के भी नंबर जारी किए गए है।

इन कोविड़ केयर सेंटरों में आईसोलेशन बेड़ की भी सुविधा है। पांच कोविड़ केयर सेटंर्स पर 145 ऑक्सीजन बो़र्ड की व्यवस्था की गई है जहां पर महामारी सक्रमितों को रखकर उनका इलाज किया जाएगा। इन केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों के नंबर भी जारी किए गए है, जो बेड़्स की स्थिति व ऑक्सीजन के बारे में भी अपडेट देगे।

राहत भरी खबर: जिले में ऑक्सीजन व बेड की स्थिति जानने के लिए इन डॉक्टर्स को करें फोन

इनसे मिलेगी जानकारी
संस्थान नंबर
बीके सिविल अस्पताल डॉ. विनय गुप्ता – 9810367957, डॉ. मोहित अग्रवाल – 9999907642
सीएचसी खेड़ी कला डॉ. हरजिंदर – 9810746590, डॉ. वंदना दहिया – 9911121133
सीएचसी कौराली डॉ. विजय मलिक – 998699184, डॉ. प्रियंका – 9650811744
सीएचसी तिगांव डॉ. हरीश आर्य – 81301068018, डॉ. अजय गोयल – 9017214340
सीएचसी पाली डॉ. राजेश – 9650628965, डॉ. मिनाक्षी दहिया – 9582396960
सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 3 डॉ. टीसी गिडवाल – 9871986447, डॉ. वाईपी सिंह – 9015766801
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज डॉ. निखिल – 8447748603, डॉ. अर्चिता सेतिया – 9896091541

राहत भरी खबर: जिले में ऑक्सीजन व बेड की स्थिति जानने के लिए इन डॉक्टर्स को करें फोन

हेल्पलाइन नंबर्स
अगर आप फरीदाबाद में रह रहे हैं और मदद चाहते हैं तो इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

जिले में बीजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9599325505, 9717286506

हरियाणा सरकार जारी हेल्पलाइन नंबर
8558893911

जिला हेल्पलाइन नंबर
01292 221 000, 1950

एंबुलेंस हेतु हेल्पलाइन नंबर
108

मनोवैज्ञानिक सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर
9555400900

टेली मेडिसन हेतु हेल्पलाइन नंबर
012 4681 1070

अन्य हेल्पलाइन नंबर
8800896938, 9625359534, 8318945879