HomePress Releaseजिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर होगा विशेष ध्यान,संक्रमण का चक्र रोकने हेतु...

जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर होगा विशेष ध्यान,संक्रमण का चक्र रोकने हेतु लिया गया फैसला

Published on

फरीदाबाद। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला में कोविद की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रैसिंग व माईक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा ध्यान फोकस किया जाए।

उन्होंने कहा कि जो भी कोविद पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसके कम से कम 15 संपर्कों की कांटेक्ट ट्रैसिंग की जाए और टेस्टिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें संक्रमण के इस चक्र को तोड़ना है लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवानी हैं। वीडियो कांफ्रेस में निर्देश देते हुए उन्होंने जिला में बैड की स्थिति के बारे में क्रमश: समीक्षा की।

जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर होगा विशेष ध्यान,संक्रमण का चक्र रोकने हेतु लिया गया फैसला

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्राईवेट अस्पतालों से लगातार संपर्क में रहें। प्रत्येक अस्पताल से लगातार एडमिशन व डिस्चार्ज की जानकारी लें और इसे पोर्टल पर अपलोड करें ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने मीटिंग में जिला में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और प्रत्येक अस्पताल को हम ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति करें ताकि अस्पतालों व ऑक्सीजन सप्लाई में पूरी तरह से तालमेल हो सके।

जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर होगा विशेष ध्यान,संक्रमण का चक्र रोकने हेतु लिया गया फैसला

इस पर उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कालेज में तैयार किए गए कोविद अस्पताल व अन्य विषयों पर की भी क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देना है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी को मिलकर कार्य करना है और किसी भी तरह का डर नहीं फैलने देना है। वीडियो कांफ्रेस में मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल, नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र कुमार यादव, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बडख़ल पंकज कुमार सेतिया, सीटीएम मोहित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Latest articles

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

More like this

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...