HomeFaridabadपुलिस कमिश्नर ने की संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कामना, कहा जल्द स्वस्थ...

पुलिस कमिश्नर ने की संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कामना, कहा जल्द स्वस्थ हो फिर से करे जन सेवा

Published on

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमित 37 पुलिसकर्मियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई की है।जैसा कि विदित है कोरोना कि दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा हानिकारक है और पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हर वक्त एक कदम आगे रहना पड़ता है।

इसलिए अपने कर्तव्य को निभाते निभाते कुछ् पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी‌ भी संक्रमित हो गए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब 37 पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी का हाल चाल जाना। पुलिसकर्मी कोविद के बावजूद काफी आत्मविश्वास से भरे हुए थे और पुलिस आयुक्त के बात करने से और ज्यादा खुश नजर आए।

पुलिस कमिश्नर ने की संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कामना, कहा जल्द स्वस्थ हो फिर से करे जन सेवा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस कमिश्नर ने सभी को सलाह दी कि गर्म पानी पिए, काढा ले, प्रोटीन युक्त ताजा भोजन खाएं, विटामिन सी के लिए संतरे, मौसमी, आम इत्यादि का सेवन करें।पुलिस आयुक्त ने एसीपी अशोक वर्मा को कहा कि महामारी संक्रमित पुलिसकर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और रोज अपनी प्रॉब्लम के बारे में सीपी साहब को अवगत कराएं और डीसीपी डॉ अंशु सिंगला से भी बातचीत करें।

डॉ० अंशु सिंगला भी उनको उचित परामर्श देती रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा की योगा करें मेडिटेशन करें, अपने दोस्तों से फोन पर बात करें परिवार वालों से बात करते रहें ताकि आप का मनोबल बना रहे।पुलिस आयुक्त ने जो जल्दी ठीक हो रहे हैं उनसे उनके रूटीन के बारे में पूछा और उन पुलिसकर्मियों को भी वैसे ही रूटीन अपनाने की सलाह दी।

पुलिस कमिश्नर ने की संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कामना, कहा जल्द स्वस्थ हो फिर से करे जन सेवा

उन्होंने कहा कि जो लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं उनके संपर्क में रहें उनसे बात करते रहें ताकि वह आपका हौसला बढ़ाते रहें।उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को वैसे तो टाइम मिलता नहीं है लेकिन इस बीमारी के दौरान इस समय का सदुपयोग करें।

सभी अपने अपने स्कूल, कॉलेजों के दोस्तों को फोन करे और उनसे बातें करे ,और सकारात्मक उर्जा बनाए रखें।इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनको कई बार सांस लेने में परेशानी हो रंही ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है है इस पर तुरंत पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए एसीपी अशोक वर्मा की ड्यूटी लगाई कि उनको तुरंत डॉक्टर से दिखाया जाए ।

पुलिस आयुक्त ने महिला पुलिसकर्मी को फर्स्ट क्लास प्रशंसा पत्र एवं ₹5000 इनाम देने के लिए भी कहा।पुलिस कमिश्नर ने हौसला दिया और कहा कि मैं कामना करता हूं कि जल्द ही तुम सभी स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर लौटे और जन सेवा करें।

Latest articles

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

More like this

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...