बढ़ा संक्रमण तो हजम नही हुई सरकार को आमजन की आजादी, फिर बढ़ाई जाएगी पाबंदियां

0
233

हरियाणा में संक्रमण की बढ़ती संख्या प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें गहराती जा रही है। भले ही प्रदेश सरकार द्वारा कितना ही विश्वास क्यों न दिलाया जा रहा हो कि वह हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगाएगी लेकिन सख्त पाबंदियां लॉक डाउन की ओर इशारा कर रही है। नाइट कर्फ्यू से शुरू हुआ यह सिलसिला अब शाम 6 बजे तक मार्केट बंद होने पर भी तुम नहीं रहा है।

ऐसे में एक बार फिर हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा में एक बार फिर पाबंदियों को लगाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है।

बढ़ा संक्रमण तो हजम नही हुई सरकार को आमजन की आजादी, फिर बढ़ाई जाएगी पाबंदियां

दरअसल, धारा 144 चार या अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगाता है। इससे पहले इसे राज्य के कुछ जिलों में लगाया गया था, जिसमें गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, पंचकुला और सोनीपत शामिल हैं। राज्य सरकार ने गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के हवाले से यह जानकारी दी है कि पूरे राज्य में धारा 144 लगाई जाएगी।

बढ़ा संक्रमण तो हजम नही हुई सरकार को आमजन की आजादी, फिर बढ़ाई जाएगी पाबंदियां

गौरतलब, महीने हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ-साथ जान गंवाने वालों की संख्या में भी तेजी आई है. मंगलवार को हरियाणा में मौतों के मामले में एक दिन में सबसे लंबी उछाल दर्ज की गई। राज्य में मंगलवार को 84 लोगों की मौत हुई और आंकड़ा बढ़कर 3,926 पहुंच गया। वहीं, 11,931 ताजा मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,47,754 हो गई है।