प्रशासन के दावे हवाहवाई, जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अब नहीं है आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था

0
4233

जिले के तमाम सरकारी तथा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड की कमी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि जिले के अस्पताल व्यवस्था ना होने के चलते मरीजों के तीमारदारों के सामने हाथ खड़े कर देते हैं तथा मरीज को किसी और अस्पताल में ले जाने का आग्रह करते हैं।

ऐसा ही कुछ आज जिले के ईएसआईसी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला जहां ऑक्सीजन बेड तथा आईसीयू बेड की कमी देखने को मिली। अस्पताल प्रशासन के द्वारा गेट पर यह लिख दिया गया कि हम क्षमा प्रार्थी हैं, आज की तारीख में अस्पताल में ऑक्सीजन बेड तथा आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं है। ‌ असुविधा के लिए खेद है। इसके बाद इलाज की आस लेकर पहुंचे मरीजों को निराश होकर जाना पड़ा।

प्रशासन के दावे हवाहवाई, जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अब नहीं है आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था

जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार ईएसआईसी अस्पताल को जिले का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। जिले के तमाम महामारी से संक्रमित मरीज यहां एडमिट है वही अब अस्पताल में ऑक्सीजन बेड तथा अन्य सुविधाओं की किल्लत देखने को मिल रही है।


गौरतलब है कि जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी परंतु जमीनी स्तर पर प्रशासन के दावे केवल हवा हवाई नजर आ रहे हैं। प्रशासन यह दावे करती है कि जिले में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा बेड से संबंधित किल्लत भी नहीं है परंतु जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है।

प्रशासन के दावे हवाहवाई, जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अब नहीं है आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था

मरीजों के तीमारदारों को ना तो ऑक्सीजन समय पर मिल पा रही है और ना ही अस्पतालों में बेड वही अब ईएसआईसी अस्पताल में भी मरीजों के लिए ऑक्सीजन तथा बेड नहीं है, ऐसे में यह सोचने का विषय है कि इस धीमी प्रशासनिक व्यवस्था के साथ फरीदाबाद महामारी पर कैसे विजय प्राप्त कर पाएगा।