आसपास वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी देगा आपके फोन में सेव यह नंबर, बस करना होगा यह काम

0
326

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष संक्रमण का कहर ना सिर्फ प्रभावशाली बल्कि यूं कह लीजिए शक्तिशाली होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा दिन प्रतिदिन सामने आते आंकड़े में लाखों की संख्या अंकित की जा रही है। वही पिछले 24 घंटों की बात करें तो करीबन 3. 57 लाख केस सामने आ चुके हैं।

जहां एक तरफ कई राज्यों में 1 मई से ही 18 से 45 साल के लोगों को कोवैक्सीन देने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। वहीं यदि आप भी जानना चाहते हैं कि घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन संबंधित जानकारी तो आपको 7 स्टेप को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना होगा।

आसपास वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी देगा आपके फोन में सेव यह नंबर, बस करना होगा यह काम

दरअसल वैक्सीनेशन केंद्र का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको फोन में 9013151515 नंबर को किसी भी नाम से सेव करना होगा। जैसे ही आप इस नंबर को सेव करेंगे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चेक करेंगे तो आप देख पाएंगे कि इसे बेव वर्जन में ओपन किया जा रहा है।

आसपास वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी देगा आपके फोन में सेव यह नंबर, बस करना होगा यह काम

इसके बाद सेव किए गए नंबर 9013151515 के चैट बॉक्स पर जाने के बाद यहां आप इस नंबर पर हाय, हेलो या फिर नमस्ते जैसे भी हो मैसेज लिख कर सेंड करें। जैसे ही आप ही अपना संदेश सेंड करेंगे आपको चैट बॉक्स में 9 ऑप्शन का रिप्लाई करेगा

फिर यह चैट बॉक्स आपको दो ऑप्शन देगा, जिसमें आपको सेंटर की जानकारी के लिए एक लिखकर सेंड करना होगा। वही वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने के लिए अब अपने क्षेत्र या शहर का पिन कोड डाले।

आसपास वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी देगा आपके फोन में सेव यह नंबर, बस करना होगा यह काम

आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी प्राप्त हो जायेगी। वहीं यदि अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा तब आपको चैट बॉक्स आपको Cowin पोर्टल का लिंक भी देगा। यहां से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।