पांच संस्थानों के द्वारा जिले में शुरू किया गया ऑक्सीजन कोविद केयर सेंटर

0
229

प्रदेश में महामारी के केस प्रतिदिन बढ़ ही रहे है और उपलब्ध संस्धानों की दिन प्रतिदिन कमी बढ़ती जा रही है। सभी अस्पतालों में बेड की बहुत कमी बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में प्रशासन तो कोशिश कर ही रहा है साथ ही सामाजिक धार्मिक लोग और संस्थाएं भी इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रही है। संस्थाओं की कोशिश है कि लोगो को जल्द से जल्द रहत मिले और जल्दी से जल्दी इलाज जरूरतमंदो को इलाज मिले।

इसी प्रयास में सेवा संस्था भारत विकास परिषद् भी आगे आ कर लोगो की सेवा में महामरी  प्राथमिक ऑक्सीजन केंद्र की शुरुआत सेक्टर 14 भारत विकास परिषद् भवन में कर दी है। इस नेक कार्य में राजस्थान एसोसिएशन, सेवा भारती, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अपना पूरा सहयोग देंगी।

पांच संस्थानों के द्वारा जिले में शुरू किया गया ऑक्सीजन कोविद केयर सेंटर

भारत विकास परिषद् के राष्ट्रिय महामंत्री राज कुमार ने बताया कि इस केंद्र की शुरुवात जरूरत को देखते हुए की गयी है। केंद्र के द्वारा केवल वही पेशेंट जिनका ऑक्सीजन गिरने लगता है और उन्हें प्राथमिक ऑक्सीजन की जरूरत रहती है। उन्ही को एडमिशन दिया जायेगा 85 % से नीचे के पेशेंट के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत होती है। जो केवल अस्पताल में ही मिल सकती है। तो 85 % से ऊपर के पेशेंट्स को ही लिया जायेगा और उन्हें प्राथमिक तौर पर ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी।

पांच संस्थानों के द्वारा जिले में शुरू किया गया ऑक्सीजन कोविद केयर सेंटर

आज इस केंद्र पर डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद यशपाल यादव ने केंद्र में सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए संस्थाओं के कार्य की तारीफ़ करते हुए कहा की फरीदाबाद में सामाजिक संस्थान सदैव अपनी जिम्मेदारी निभाता है और प्रशासन अपनी इसीलिए हम सभी मिल कर महामारी के खिलाफ मिल कर ही जीता जा सकते है।

पांच संस्थानों के द्वारा जिले में शुरू किया गया ऑक्सीजन कोविद केयर सेंटर

इस सेवा में विशेष सहयोग  कृष्ण सिंघल , गंगाशंकर मिश्र,  मधु लड्ढा डॉ पुनिता हसीजा, डॉ सुरेश अरोरा, बी आर भाटिया द्वारा किया जा रहा है