फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इन जिलों में महामारी से संक्रमितों को मिलेगा पैसा, जानिए पूरी डिटेल

    0
    233

    महामारी से इस समय हरियाणा पूरी तरह पस्त है। मामलों में इज़ाफ़ा होने के साथ, मौतों का आकड़ा भी बहुत ज़्यादा हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ समेत एनसीआर के सभी जिलों के संक्रमितों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संक्रमितों के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है कि अब हरियाणा में संक्रमित लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी।

    महामारी इस समय अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है। स्थिति हर जगह चिंताजनक है। आर्थिक नुकसान लोगों को हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि इसमें कुछ नियम हैं जिसके तहत ही यह पैसे मिलेंगे।

    फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इन जिलों में महामारी से संक्रमितों को मिलेगा पैसा, जानिए पूरी डिटेल

    फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस समय सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के नए फैसले के तहत इसमें सामान्य परिवार के लिए अगल वर्ग है, वहीं बीपीएल परिवार से कोई अगर संक्रमित हो जाता है तो उसके लिए अगल वर्ग है जिसके तहत उसे पैसे मिलेंगे। सीएम ने बताया कि संक्रमितों के स्वाथ्य का खयाल रखने के लिए सरकार तत्पर है। इसके लिए आर्थिक मदद का प्लान बनाया गया है जिसमें निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले बीपीएल परिवारों के लोगों को प्रति व्यक्ति रोजाना पांच हजार रुपये के हिसाब पैसे मिलेंगे। इसमें सात दिन के लिए कुल 35 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इन जिलों में महामारी से संक्रमितों को मिलेगा पैसा, जानिए पूरी डिटेल

    सरकार की ओर से यह आर्थिक मदद काफी लाभदायक होगी। गरीब तबका अस्पातलों में बड़े – बड़े बिल नहीं भर सकता है। घर पर इलाज कराने वाले बीपीएल संक्रमितों को दवाइयों के लिए एकमुश्त पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार की योजना के मुताबिक बीपीएल के अलावा सामान्य परिवारों के लिए भी सरकार खास प्लान लेकर आई है। इसमें संक्रमितों को निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सप्ताह के लिए दिए जाएंगे सात हजार रुपये दिए जाएंगे।

    फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इन जिलों में महामारी से संक्रमितों को मिलेगा पैसा, जानिए पूरी डिटेल

    हर जगह इस समय त्राहिमाम मचा हुआ है। महामारी अपनी चपेट में सभी को ले रही है। महामारी अपना प्रसार लगातार तेज़ी से कर रही है। हर तरफ भय का माहौल है।