कभी बारिश- कभी धूप, कुछ इस तरीके से मौसम जिलेवासियों को दिखा रहा है अपने तेवर

0
289

जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम लगातार जारी है वहीं कल हुई हल्की बूंदाबांदी ने जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाई है हालांकि बूंदाबांदी होने की कुछ समय बाद ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। आसमान में काले बादलों की जगह सूर्य देवता ने ले ली।


दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। पिछले दिनों तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया वही आज यानी रविवार को आम दिनों की तरह ही मौसम बना रहा। दोपहर होते-होते काले बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया और शहर भर में हल्की बूंदाबांदी हुई।

कभी बारिश- कभी धूप, कुछ इस तरीके से मौसम जिलेवासियों को दिखा रहा है अपने तेवर

शहर के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की भी सूचना मिली वही लगभग आधे घंटे की बारिश के बाद मौसम एक बार फिर से सामान्य हो गया। आसमान में काले बादलों की जगह एक बार फिर से सूर्य चमकने लगा वही शाम होते-होते मौसम में ठंडक देखने को मिली जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।


मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना है वहीं आज मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला। जहां पहले पूरे शहर में झमाझम बारिश हुई वहीं अचानक से मौसम बदला और एक बार फिर से धूप खिल गई।



गौरतलब है कि इन दिनों महामारी के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा सरकार ने साप्ताहिक लॉक डाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान जिले की हवा काफी साफ हो गई है वहीं प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट देखने को मिली।

कभी बारिश- कभी धूप, कुछ इस तरीके से मौसम जिलेवासियों को दिखा रहा है अपने तेवर

रविवार को सेक्टर 11 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 183, सेक्टर 16 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 117, बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 187, एनआईटी क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज किया गया।