एसडीएम ने दिए कड़े आदेश, कहा तय रेट से ज़्यादा पर बेचा सामान तो होगी कार्यवाही

0
294

एसडीएम अपराजिता ने आज सोमवार को बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में किरयाने की दुकानों और फल, सब्जी बेचने वाली रेडियो के रेटों की जांच की और उन्हें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश भी दिए।


एसडीएम कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता ने कहा है कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेहड़ियो पर फल व सब्जी विक्रेता और परचून की दुकानों पर डेली उपभोग का सामान बेचने वाले सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों और रेहड़ियो पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेट की सूची लगाना सुनिश्चित करें।

एसडीएम ने दिए कड़े आदेश, कहा तय रेट से ज़्यादा पर बेचा सामान तो होगी कार्यवाही

सरकार द्वारा जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम की हिदायतों के अनुसार ही रेहड़ियों पर फल व सब्जी बेचें और दुकानदार पर डेल्ली उपभोग के परचून का सामान भी सरकार द्वारा जारी निर्धारित रेटों पर ही बेचना सुनिश्चित करें।

यदि कोई रेहड़ी चालक या दुकानदार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेटों से अधिक रेटों पर फल व सब्जियां या डेल्ली उपभोग का सामान बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम ने दिए कड़े आदेश, कहा तय रेट से ज़्यादा पर बेचा सामान तो होगी कार्यवाही


इंसीडेंट कमांडर अपराजिता ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दुकानों और रेहड़ियो पर पहले चस्पा की गई रेट लिस्ट की जानकारी लें और उसके बाद ही फल, सब्जियां तथा सामान खरीदें।

एसडीएम ने दिए कड़े आदेश, कहा तय रेट से ज़्यादा पर बेचा सामान तो होगी कार्यवाही

यदि कोई दुकानदार या रेहड़ी चालक अधिक रेटों पर सामान, फल और सब्जी बेचता है, तो उसके उसकी शिकायत तुरंत सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक व एसडीएम कार्यालय में करें।

एसडीएम ने दिए कड़े आदेश, कहा तय रेट से ज़्यादा पर बेचा सामान तो होगी कार्यवाही

शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार या रेहड़ी चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फोटो कैप्शन -एसडीएम कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता परचून की दुकान का पर रेट लिस्ट का निरीक्षण कर दुकानदार को दिशा निर्देश देते हुए।