मुश्किल में फंसीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी, जानिये क्यों हरियाणा पुलिस में पहुंची इनकी शिकायत

0
289

मुनमुन दत्ता यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम एक्ट्रेस बबिता जी इन दिनों मुश्किल में फंसती जा रही हैं। मामला ही कुछ ऐसा है कि जिस से कुछ लोग जो कानून का अधिक फायदा उठा रहे हैं उनको मौका मिल गया। पहले युवराज सिंह अब टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मशहूर कलाकार मुनमुन दत्ता पर अनुसूचित जाति से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं।

मुसीबत कब पल्ले पड़ जाये यह कहा नहीं जा सकता। सोच – सोच कर बोलना पड़ जाये ऐसा माहौल देश में कुछ ख़ास लोग बना रहे हैं। इस मामले में नेशनल अलायंस फ़ॉर दलित ह्युमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी एसपी को में शिकायत दी है। अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जारी एक कथित वीडियो में कहा था ‘उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती।

मुश्किल में फंसीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी, जानिये क्यों हरियाणा पुलिस में पहुंची इनकी शिकायत

जिस शब्द का उन्होंने प्रयोग किया था वह शब्द न जाने किसने उस जाति विशेष से जोड़ा है। इस मामले में कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है और एक जाति विशेष शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि जाति विशेष अनुसूचित जाति की एक उपजाति है। इसे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

मुश्किल में फंसीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी, जानिये क्यों हरियाणा पुलिस में पहुंची इनकी शिकायत

मामले के तूल पकड़े ही मुनमुन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। हालांकि शायद ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें माफ़ी मांगने जैसा कुछ था नहीं, लेकिन फिर भी हमें कानून का पालन करना है। कलसन ने एसपी से शिकायत देकर मांग की है कि अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए उसे गिरफ्तार किया जाए।

मुश्किल में फंसीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी, जानिये क्यों हरियाणा पुलिस में पहुंची इनकी शिकायत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश का काफी फेमस शो है। इस शो में मुनमुन दत्ता बबीता जी के नाम से विख्यात हैं। यह धारावाहिक काफी प्रचलित है और हास्य से जुड़ा है।