माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल जी के मूलमंत्र सेवा ही धर्म है तथा हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड जी के दिशानिर्देशों के अनुसार आज बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत रोगियों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बी.के. अस्पताल में एसडब्ल्यूजी ग्रुप सेक्टर 21सी द्वारा शुरू की गई।
जिसका विधायक सीमा त्रिखा ने शिवा रसोई का शुभारंभ किया। शिवा रसोई की देखरेख एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, मेवला मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना व युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र भाटिया करेंगे। बीके हॉस्पिटल में 100मरीजों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था की, जिसे वे रोजाना चलाएंगे।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि महामारी काल में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के परिजनों को अब भोजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और उन्हें अस्पताल परिसर में स्थापित की गई शिवा रसोई में भोजन उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अमूमन दूर-दराज के इलाकों से मरीजों के परिजन अपने मरीजों को लेकर सुबह में ही बीके अस्पताल पहुंच जाते हैं।
इस परिस्थिति में वे अपने साथ नाश्ता और खाना लेकर नहीं आ पाते हैं। लिहाजा बाहर जाकर उन्हें खाना पड़ता है या फिर नजदीक में घर हुआ तो घर से खाना मंगाकर खाना पड़ता है। परंतु अब उन्हें इस झंझट और दूषित खाना खाने की विवशता से मुक्ति मिल जाएगी। शिवा रसोई में वे समय पर सेहतमंद भोजन या नाश्ता निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर पीएमओ डा. सविता यादव, डा. विनय गुप्ता, मुख्य औषधि अधिकारी बीरेंद्र सांगवान, डा. हेमंत, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, मेवला मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना व युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र भाटिया तथा एसडब्ल्यूजी ग्रुप सेक्टर 21सी से महेंद्र शर्मा, आरडी शर्मा (मोंटू), मुकेश पुरुथी, हमेंद्र बंसल, चंद्रमोहन व विकास जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।