बैंक में पहली बार सौगात के रूप में एमएसपी के पैसे मिलने से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कुराहट

0
236

पंजाब और हरियाणा के किसानों की फसल का भुगतान उनके चेहरों पर मुस्कान लेकर आ गया है।। दरअसल शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस बार खाद्यान्न की रिकॉर्ड खरीदारी होने के चलते पंजाब और हरियाणा के किसानों के बैंक के खातों में एमएसपी का सीधा लाभ पहुंचा है।

इस समारोह में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि क्षेत्र में नए-नए कार्य कर रहे कुछ किसानों से सीधी बात भी की और मोदी ने कहा, ”किसान मंडियों में माल बेच रहा है और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है।

बैंक में पहली बार सौगात के रूप में एमएसपी के पैसे मिलने से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कुराहट

पंजाब और हरियाणा के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस मार्केटिंग सत्र में पंजाब के किसानों को अब तक 18,000 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।

इस मौके पर मोदी ने कहा कि इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक गेहूं की खरीद हुई है और इस खरीद के भुगतान के तौर पर 58,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाए जा चुके हैं।

बैंक में पहली बार सौगात के रूप में एमएसपी के पैसे मिलने से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कुराहट

गौरतलब, इस बात से सभी वाकिफ है कि केंद्र द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अक्टूबर माह से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो अभी तक जारी है। ऐसे में सरकार द्वारा नए नए कदम उठाकर किसानों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनका धरना प्रदर्शन बंद करवाया जा सकें।