वातावरण से विषैले कीटाणुओं को खत्म करने के लिए गांववासी कर रहे है यज्ञ

0
253

महामारी का दौर एक और कम होता वाला घर आ रहा है। वहीं लोगों के द्वारा जिले में जगह-जगह वातावरण को शुद्ध करने के लिए याद किए जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि महामारी का दौर चल रहा है। उसका मुख्य कारण है कि वातावरण में जो कीटाणु है।

उसकी वजह से यह हर बार दोबारा नया रूप लेकर आ जाता है। लेकिन जिले में जगह-जगह लोगों के द्वारा यज्ञ किया जाएगा। तो वातावरण पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा और महामारी का दौर पूर्ण रुप से खत्म हो जाएगा।

वातावरण से विषैले कीटाणुओं को खत्म करने के लिए गांववासी कर रहे है यज्ञ

इसी कड़ी में पाली गांव के बनिया मोहल्ले में स्थित शिवालय मन्दिर में श्रद्धेय योगीराज, ओमप्रकाश महाराज (संस्थापक एवं अध्यक्ष, ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट, (आश्रम ) पाली फरीदाबाद के द्वारा महामारी की निवृत्ति , पर्यावरण की शुद्धि, वायरस एवं कीटाणुओं के नाश तथा आरोग्यता प्राप्ति हेतु यज्ञ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह यज्ञ हर रोज सुबह 7:00 बजे ओम योग संस्थान ट्रस्ट आश्रम में किया जाएगा। लेकिन इसके अलावा भी पाली और बांसगांव के अन्य स्थानों पर भी प्रतिदिन हवन करेंगे।

वातावरण से विषैले कीटाणुओं को खत्म करने के लिए गांववासी कर रहे है यज्ञ

उन्होंने गांव वासियों से निवेदन किया है कि वह भी अपने घर घर जाकर और हर घर यह गुलाल व लोबान यादी औषधालय के साथ करना चाहिए। ताकि वातावरण में मौजूद महामारी के विषैले कीटाणुओं को नष्ट हो सके।

उन्होंने बताया कि यज्ञ सामग्री में गूगल काली सरसों पीली सरसों, लोबान,चिरायता, नीम की पत्तियां और बहुत सी उपयोगी औषधीया मिलाई गयीं हैं। उन्होंने गांव वासियों से भी आग्रह किया है कि वह जब भी अपने घर में हवन करें।

वातावरण से विषैले कीटाणुओं को खत्म करने के लिए गांववासी कर रहे है यज्ञ

तब वह इन औषधि का भी प्रयोग करें। ताकि उनके सहयोग से वातावरण जल्दी शुद्ध हो सके और हम इस महामारी से छुटकारा पा सकें। जिनसे  वातावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर ऋषिपाल, डॉ मलय, श्रद्धाराम भड़ाना , जगदीश , श्रीचन्द , कैप्टन तेजसिंह , औमप्रकाश भडाना आदि लोंगो के द्वारा हवन किया गया।