दिल्ली कहने को देश की राजधानी है लेकिन टूटी – फूटी सड़कों को लेकर यह देशभर में बदनाम भी है। कई इलाके ऐसे हैं जहां 2 मिनट की बारिश से राजधानी में तालाब बन जाता है। दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश से दक्षिणपूर्व दिल्ली की एक सड़क का हिस्सा टूट गया, इस कारण बुधवार रात को एक ट्रक गिर गया। नजफगढ़ में रोड पर ट्रक धीरे-धीरे अपने स्थान से फिसलता गया।
राजधानी के कई शहरों की सड़कों की हालत राजधानी जैसी नहीं हैं। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाए खड़ी है। शहर की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। जिस स्थान पर ट्रक गिरा, वह स्थान पहले से ही सील था।
गड्ढों में गिरकर किसी भी समय कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है। किसी की भी जान जा सकती है। यह घटना मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास हुई, इसके बोर्डों को भी ट्रक के पीछे देखा जा सकता है। साइक्लोन ताउते का असर उत्तर भारत में भी देखा जा रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से ही मौसम ठंडा चल रहा है और बुधवार को जमकर बारिश हुई।
राजधानी के कई इलाकों में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि किसी को नहीं दिखाई दे रहा है। लाखों खर्च कर बनाई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।
#WATCH | Delhi: A truck fell into a caved in portion of the road in Najafgarh pic.twitter.com/MfW8iRigsO
— ANI (@ANI) May 20, 2021
ताउते तूफ़ान का असर कई राज्यों पर पड़ा है। मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है। प्रदूषण साफ़ हो गया है। दिल्ली में बुधवार की बारिश ने 70 साल पहले के रिकॉर्ड को दोहराया है। बारिश ने मई 1976 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है।