बेरोज़गारी पर अनिल विज का करारा जवाब सुनकर कांग्रेसी नेता सुरजेवाला हो गए सुन्न, जानिये क्या कहा था ग्रह मंत्री ने

    0
    173

    प्रदेश में बेरोगजारी का मुद्दा काफी बड़ा माना जाता है। हर चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर पक्ष – विपक्ष एक दूसरे को घेरता है। अब सूबे में बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भिड़ गए हैं। सुरजेवाला ने राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है तो विज ने कांग्रेस को हवन में विघ्न डालने वाले राक्षसियों की संज्ञा दे डाली है।

    दोनों के बीच गहमा – गहमी है। विज का जवाब सुनकर उनके समर्थक लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। कांग्रेस महासचिव व पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत पार हो जाने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की बदौलत राज्य के युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लग गया है।

    बेरोज़गारी पर अनिल विज का करारा जवाब सुनकर कांग्रेसी नेता सुरजेवाला हो गए सुन्न, जानिये क्या कहा था ग्रह मंत्री ने

    इतना सब कहने के बाद करारा जवाब मिलना ही था। विज ने सुरजेवाला और कांग्रेस को हवन में विघ्न डालने वाला बता दिया। सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि हमारे युवा गुणी, शिक्षित और काबिल हैं। उन्हें दर-दर की ठोकरें नहीं बल्कि रोजगार चाहिए। सुरजेवाला ने महंगाई के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सुरजेवाला द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर किए गए प्रहार का जवाब अनिल विज ने दिया है।

    विज के समर्थकों का दावा है कि ग्रह मंत्री के जवाब से सुरजेवाला सुन्न हो गए हैं। सुरेजवाला का विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का अपना मतलब है। आपातकाल में जब सारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, कांग्रेस ऐसे समय मे ध्यान हटाकर सरकारों को इस ओर से विमुख करना चाहती हैं।कांग्रेस महामारी में भी राजनीती रखने की मानसिकता रखती है लोगों की मदद करने की नहीं।

    बेरोज़गारी पर अनिल विज का करारा जवाब सुनकर कांग्रेसी नेता सुरजेवाला हो गए सुन्न, जानिये क्या कहा था ग्रह मंत्री ने

    हरियाणा में ही नहीं बल्कि इस समय भाजपा और कांग्रेस देशभर में एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप मंड रहे हैं। कांग्रेस राजनीती का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है।