भारतीय सेना एक बार फिर से युवाओं को देश की सेवा करने का मौका दे रही है। सेना ने कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 8वीं पास, 10वीं पास से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं।
सेना द्वारा इन भर्तियों के लिए रैली का आयोजन किया जाने वाला है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों में रैली आयोजित होने वाली है। इन सभी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी अभी चल रही है।
हाल ही में, भारतीय सेना ने पटियाला में भर्ती रैली के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है जो 01 अगस्त 2020 से 13 अगस्त 2020 तक 1 एडीएसआर मैदान, पटियाला में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 02 जून 2020 से 16 जुलाई 2020 तक शुरू होगा। रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए।
कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने अपनी वेबसाइट पर श्रीनगर और हरियाणा भर्ती 2020 रैली के लिए नयी तारीखों की घोषणा की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवंटित तारीखों पर इन जिलों में भर्ती रैलियों के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इससे पहले, भारतीय सेना ने कोरोना महामारी के कारण सभी भर्ती रैलियों और परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
किन पदों पर भर्ती की जाएगी, किस राज्य में कब रैली होगी, उसके लिए कब तक पंजीकरण करना होगा |पूरी जानकारी आपको इस खबर में दी जा रही है।
पदों की जानकारी
सोल्जर जेनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही, सोल्जर ट्रेड्समैन (10वीं पास), सोल्जर ट्रेड्समैन (8वीं पास), सेना ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि इन पदों पर वैकेंसी की संख्या क्या होगी। वैकेंसी की जानकारी बाद में दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा (पदों के अनुसार)
1.सोल्जर जेनरल ड्यूटी – 10वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक)
2.सोल्जर टेक्निकल – साइंस (पीसीएम) से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
3.सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट – साइंस (पीसीबी) से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
4.सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल – किसी भी विषय से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
5.सिपाही – 12वीं पास और फार्मा में डिप्लोमा (उम्र – 19 साल से लेकर 25 साल तक)
6.सोल्जर ट्रेड्समैन – 10वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
7.सोल्जर ट्रेड्समैन – 8वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
चयन प्रक्रिया – सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
रैली की तारीख – 26 जून 2020 से लेकर 30 जून 2020 तक
सभी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
Written by- Prashant K Sonni