पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं, हिसार के एक वकील और दलित एक्टिविस्ट ने उन पर मुकदमा कर दिया है। युवराज पर यह मुकदमा इंस्टाग्राम चैट के दौरान चहल पर जातिवादी टिप्पणी करने के लिए हुआ है।
कुछ हफ्तों पहले के एक इंस्टाग्राम लाइव में युवराज ने चहल और कुलदीप यादव पर जातिवादी टिप्पणी की थी। इसके बाद इस हफ्ते फैंस ने ट्विटर पर युवराज सिंह माफ़ी मांगो का ट्रेंड भी चलाया था। अब हिसार के एक वकील और दलित एक्टिविस्ट रजत कलसन ने इस मामले को गंभीरता से उठा दिया है।
कलसन ने हिसार के हांसी में युवराज के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कराया है। इससे पहले कई फैंस ने युवराज सिंह से माफी मांगने भी कहा था, वही कई फैंस उनका बचाव करते भी नजर आए थ लेकिन अब बात सोशल मीडिया से बढ़कर बाहर आ चुकी है। शिकायत दर्ज़ करने के बाद कलसन ने रोहित शर्मा पर भी निशाना साधा, कलसन ने कहा कि रोहित शर्मा ने युवराज के कमेंट पर नाराज़गी तक ज़ाहिर नहीं की और हंसते रहे।
उन्होंने युवराज सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की। कलसन ने अपने शिकायत में कहा कि वीडियो चैट के दौरान युवराज सिंह ने दलितों के बारे में अशोभनीय व अभद्र तथा अपमानजनक टिप्पणी की जिसे भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों ने देखा, इससे पूरे दलित समाज की भावनाए आहत हुई हैं। कलसन ने अपने शिकायत के साथ वीडियो की एक डीवीडी भी सौपी है।
लोकल अखबारों के मुताबिक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। ऐसे कॉमेंट करना एससी एसटी एक्ट की धारा तीन बटे इक बटे दस के तहत दंडनीय अपराध है और इसमें छे महिने से लेकर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में देखना होगा कि यह मामला युवराज सिंह की कितनी मुश्किलें बढ़ाएगा ।
Written by – Ansh Sharma