Tension खत्म – घर बैठकर खुद ठीक कर सकते हैं अपने बिल की रीडिंग

0
188

इस समय महामारी का केहर हैं और लोगों को यह समझाया जा रहा है 2 गज की दूरी व मास्क है ज़रूरी। इस समय कहीं भी भीड़ इकट्ठी करने के लिए मना किया गया है। क्योंकि जहां भी भीड़ इकट्ठी होती है, वहां पर महामारी का कहर बढ़ जाता है।

इसलिए ध्यान रखा जा रहा है कि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले और उनके परेशानी का समाधान घर बैठे ही हो सके। इसीलिए सरकार के द्वारा बिजली बिल की रीडिंग में अगर किसी प्रकार की कोई गलती होती है, तो अब लोगों को बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Tension खत्म - घर बैठकर खुद ठीक कर सकते हैं अपने बिल की रीडिंग

क्योंकि वह घर बैठकर ऑनलाइन उस समस्या का हल ढूंढ सकते हैं। वह रीडिंग को खुद ही ठीक कर सकते हैं, बस उसके लिए उनको जरूरत है तो सिर्फ एक स्मार्टफोन और नेट की। इसी के चलते हरियाणा बिजली विभाग द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

अब महामारी में आप लोग घर बैठकर अपने बिजली मीटर की रीडिंग को ठीक कर सकते हैं। यह रीडिंग ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी हरियाणा बिजली वितरण निगम घर से टेस्ट रीडिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जिससे लोग बिजली कार्यालय ना जाए, व भीड़ ना करें और अपनी परेशानी घर बैठकर ऑनलाइन तरीके से ही ठीक कर ले।

Tension खत्म - घर बैठकर खुद ठीक कर सकते हैं अपने बिल की रीडिंग

जिस व्यक्ति को बिजली विभाग की कोई भी जानकारी चाहिए तो वह www.unbvn. org इन या www. dnbvn. org की वेबसाइट पर पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति के बिल में गलत रीडिंग हो जाए तो अब घर पर बैठ कर साइट पर जाकर बिल सही कर सकते है।

Tension खत्म - घर बैठकर खुद ठीक कर सकते हैं अपने बिल की रीडिंग

इस पूरी प्रक्रिया के नियम उनकी वेबसाइट पर दिए गए हैं। इससे यह चीज़ अच्छी हो गई है कि लोग परेशान होकर बिजली विभाग नहीं जाएंगे। घर पर बैठकर ही अपनी परेशानी का हल निकालेंगे और इससे ना उन्हें परेशानी होगी व महामारी भी कंट्रोल में रहेगी। बेकार में भी लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे और उनके परेशानी का हल भी आसानी से घर बैठे ही हो जाएगा।