पौधारोपण कर पंकज सिंगला ने किया पर्यावरण के प्रति जागरूक,बांटे खाने के पैकेट,मस्क व सैनीटाइजर

0
225

साई मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से रविवार को साई मंदिर, गड्ढा कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने शिरकत की। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से लोगों को खाने के पैकेट, मॉस्क एवं सैनीटाइजर वितरित किए।

पौधारोपण कर पंकज सिंगला ने किया पर्यावरण के प्रति जागरूक,बांटे खाने के पैकेट,मस्क व सैनीटाइजर

पंकज सिंगला ने संस्था के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि साई मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर लोगों की मदद के लिए आगे आकर कार्य करती रहती है। आज के समय में हम सबको जरूरत है गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की।

पौधारोपण कर पंकज सिंगला ने किया पर्यावरण के प्रति जागरूक,बांटे खाने के पैकेट,मस्क व सैनीटाइजर

आज जो विपदा का समय पूरे देश पर आया हुआ है, उसमेंं इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। पंकज सिंगला अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं निजी स्तर पर निरंतर रूप से लॉकडाउन पीरियड में लोगों की मदद करते आ रहे हैं।

इसी के तहत आज वो साई मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां 300 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया।

पौधारोपण कर पंकज सिंगला ने किया पर्यावरण के प्रति जागरूक,बांटे खाने के पैकेट,मस्क व सैनीटाइजर

इस मौके पर साई मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक नरेन्द्र जैन ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित साई मंदिर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क एलोपैथिक डिस्पेेंसरी चलाई जाती है। इसके अलावा हर महीने भंडारे का आयोजन किया जाता है और समय-समय पर कैम्प लगाकर मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाता है।

पौधारोपण कर पंकज सिंगला ने किया पर्यावरण के प्रति जागरूक,बांटे खाने के पैकेट,मस्क व सैनीटाइजर

कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक नरेन्द्र जैन, जतिन गर्ग, अरुण गोपाल गुप्ता, संदीप डागर, ओमप्रकाश वधवा, डॉ. महेन्द्र अरोड़ा, विनय पाण्डे आदि मौजूद रहे।