सरकार के फैसले से गुलजार हुए शहर भर के बाजार, व्यापारियों ने जताया आभार

0
218

प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में मिली छूट से शहर भर के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। ‌आज शहर के सभी बाजारों की दोनों तरफ की दुकानें खुली हालांकि दोनों तरफ की दुकान खुलने से बाजारों में जाम की स्थिति बन गई।

दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन के अवधि को 1 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। बढ़ी हुई समयावधि में सरकार ने इस बार लोगों को काफी छूट दी है।

सरकार के फैसले से गुलजार हुए शहर भर के बाजार, व्यापारियों ने जताया आभार

बाजारों में दुकान खोलने के समय को भी बढ़ा दिया गया है वहीं दोनों तरफ की दुकान खोलने के भी आदेश दिए गए हैं हालांकि सभी दुकानदारों को महामारी के नियमों की पालना करने के आदेश दिए गए हैं। दोनों तरफ की दुकान खुलने से शहर के व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है तथा सरकार तथा प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया है।

एनआईटी मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के इस फैसले से काफी राहत मिली है। लंबे समय से दुकानें बंद थी ऐसे में आर्थिक तौर पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही अब सरकार ने दोनों तरफ की दुकान खोलने के आदेश जारी कर बेहद ही सराहनीय काम किया है।

सरकार के फैसले से गुलजार हुए शहर भर के बाजार, व्यापारियों ने जताया आभार

फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को काफी लाभ होगा। एक तरफ महंगाई की मार तथा दूसरी तरफ लॉकडाउन ने व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ दी थी वही अब सरकार द्वारा मिली छूट से व्यापारियों को राहत मिलेगी। ‌

उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर भी क्रेज देखने को मिल रहा है, लोगों को इस समय लोकल फॉर वोकल पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि व्यापारियों को फायदा हो सके।