अगर थाने में नहीं होगा एस एच ओ, तो यह कर्मचारी करेंगे हर समस्या का समाधान

0
199

फरीदाबाद:- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/बल्लभगढ़, डॉक्टर अर्पित जैन ने बल्लभगढ़ के सभी थानों में तैनात MHC के साथ मीटिंग आयोजित की है।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने सभी मौजूद हवलदार से उनके थानों की व्यवस्था के बारे में चर्चा की।

डॉ अर्पित जैन ने कहा कि थाना में एसएचओ के बाद दूसरी पावर MHC के पास होती है।

अगर थाने में नहीं होगा एस एच ओ, तो यह कर्मचारी करेंगे हर समस्या का समाधान

MHC अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभानी चाहिए थाने में किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो एसएसओ को अवगत कराना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने
MHC से उनके थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के हाल चाल के बारे में भी जाना।

अगर थाने में नहीं होगा एस एच ओ, तो यह कर्मचारी करेंगे हर समस्या का समाधान

उन्होंने कहा कि अपने अपने थानों के रजिस्टर को अप टू डेट रखें कोई भी काम पेंडिंग नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा थाने में आने वाले फरियादियों की तुरंत मदद करें।