शहर के वार्ड नंबर 1 में है पैदाइशी गंदगी, जाने कैसे सोशल मीडिया पर रोते है यहां के लोग

0
359

फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी कहे जाने वाला फरीदाबाद शहर दिन प्रतिदिन अपनी पहचान गंदगी की नगरी से बनाता जा रहा है फरीदाबाद में अगर हम वार्ड की बात करें तो कुल 40 वार्ड है और शायद ही कोई ऐसा वार्ड है जहां एक भी समस्या देखने को ना मिले । आज हम बात करने जा रहे हैं फरीदाबाद के सबसे पहले वार्ड यानी कि वार्ड नंबर 1 की हालत

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में जगह-जगह केवल गंदगी ही गंदगी देखने को मिलती है कहीं सीवर का पानी ओवरफ्लो होता दिखाई देता है तो कहीं सड़कों की खस्ता हालत कहीं पानी की किल्लत देखने को मिलती हैं तो कहीं बिजली की कमी नहीं सभी बातों को लेकर वार्ड नंबर 1 के निवासी परेशान हैं आज हम आपको सेक्टर 58 की समस्याओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन से तंग आकर वहीं के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर स्वच्छ भारत अभियान पर तमाचा है।

शहर के वार्ड नंबर 1 में है पैदाइशी गंदगी, जाने कैसे सोशल मीडिया पर रोते है यहां के लोग

प्रवीण यदुवंशी नामक इस युवक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने इलाके सेक्टर 58 जर्जर स्थिति दिखाई है जिसमें सीवर का ओवरफ्लो होता पानी साफ साफ देखने को मिल रहा है और यह समस्या पिछले कई दिनों से जस से तस नहीं हुई है प्रवीण ने ट्वीट करते हुए कहा –

इस ट्वीट में प्रवीण ने स्वच्छता का दावा करने वाले लोगों को भी टाइप किया है ताकि उन तक यह तो पहुंच सके लेकिन अधिकारियों के कानों में लोगों की समस्याओं को लेकर जूं तक नहीं रेंगती । इस सड़क से वाहनों को लेकर निकलना था छोड़िए पैदल निकलना भी मुमकिन नहीं है .