अगर किसानों को भी अपने खेतों पर लगवाने हैं यह पौधे, तो वन विभाग करेगा उनकी मदद

0
263

जैसे की महामारी के दूसरी लहर ने जिले वासियों के साथ साथ प्रशासन व सरकार को भी बता दिया है कि ऑक्सीजन इस समय हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। इसीलिए सरकार व प्रशासन के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है।

ताकि आने वाले समय में या फिर यूं कहें भविष्य में लोगों को किसी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो सरकार के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम में लाई जा रही है। जिसमें किसानों के लिए भी एक स्कीम लाई है उन्होंने किसानों से कहा है कि अगर वह अपनी खेती की जमीन पर पौधारोपण करना चाहते हैं।

अगर किसानों को भी अपने खेतों पर लगवाने हैं यह पौधे, तो वन विभाग करेगा उनकी मदद

तो उसके लिए वह वन विभाग से संपर्क कर सकते हैं और वन विभाग उनकी पूरी मदद करेगा, उनके खेतों में पौधे लगाने में। वन राजिक अधिकारी प्रदीप ने बताया कि सरकार के द्वारा एक नई स्कीम लागू की गई है जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर जिले का कोई भी किसान अपनी खेती की जमीन पर पौधारोपण करना चाहता है।

तो उनको पूरी तरह से सहायता करेगा। इसके लिए उनको अपने नजदीकी वन विभाग कार्यालय में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी और उनको बताना होगा कि वह किस प्रकार के पौधे अपनी खेती की जमीन पर लगाना चाहते हैं।

अगर किसानों को भी अपने खेतों पर लगवाने हैं यह पौधे, तो वन विभाग करेगा उनकी मदद

इसके अलावा उनको यह भी बताना होगा कि वह जो पौधे है वह खेत के चारों तरफ लगाना चाहते हैं या पूरे खेत में पौधारोपण करना चाहते हैं। इसके लिए सिर्फ उनको एक कोरे कागज पर लिखकर विभाग में जमा करवानी होगी।

जिसके बाद वन विभाग अधिकारी उसी हिसाब से किसान को उतने पौधे आवंटित कर दिए जाएंगे और वह किसान उन पौधों को अपने खेती की जमीन पर आसानी से लगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसान को सिर्फ 1 साल तक उन पौधों को एक बच्चे की तरह पालना होगा।

अगर किसानों को भी अपने खेतों पर लगवाने हैं यह पौधे, तो वन विभाग करेगा उनकी मदद

अगर वह 1 साल तक उन पौधों को सही सलामत रख लेते हैं। तो उसके बाद उन पौधों को किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसान फलों के पौधे भी उनसे ले सकते हैं। किसानों से किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

अगर किसानों को भी अपने खेतों पर लगवाने हैं यह पौधे, तो वन विभाग करेगा उनकी मदद

उनको सभी पौधे फ्री में दिए जाएंगे। अगर कोई किसान स्कीम के तहत अपने खेत की जमीन पर पौधे लगाता है तो सरकार के द्वारा उनको प्रोत्साहन के तौर पर कुछ राशि भी दी जाएगी। इसको लेकर अभी तक वन विभाग के पास कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।

लेकिन सरकार के द्वारा यह घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में किसान भी पौधारोपण में अपना सहयोग देंगे और ज्यादा ज्यादा संख्या में पौधे लगाएंगे।