हर सर्दी – जुखाम के लक्षण का अर्थ कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है

0
285

फरीदाबाद जिले ने कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका संक्रमण खत्म होना तो दूर की बात है, इस संक्रमण के मरीजों में ही कमी आने के वजह बढ़ोतरी होती जा रही है। आमजन इस बात को लेकर भी असमंजस में है कि हलका बुखार या जुखाम भी वायरस के लक्षण है, पर ऐसा हो जरूरी नहीं हैं।

इसके लिए सावधानी बरतें जाने की बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद जिला एक संदेश आमजन से साझा किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरसके सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक लक्षणों के बाबत विस्तार से जानकारी हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण को कैसे पहचाने

कोरोना वायरस के लक्षण सर्दी, जुकाम की तरह होते हैं लेकिन इसमें बुखार आता है, सांस लेने में परेशानी होती है। 70- 80% मरीजों में या तो मरीज एसिंप्टोमेटिक है या सामान्य सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। 10 से 15% लोगों में गंभीर परेशानी होती है जिसमें मरीज को सांस लेने में परेशानी होती हैं, और होंठ नीले पड़ जाते हैं।

इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी होने से बेचैनी होती है। इसमें कई बार ब्रेन से संबंधित मामले दिखते हैं, सामान्य रूप से ऑक्सीजन ना जाने से मरीज कंफ्यूज हो सकता है लेकिन ऐसे मरीज काफी कम है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।