देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान कई लोगों की ये शिकायत आई की स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस बढ़ाई जा रही है।इसके अलावा सरकार ने परीक्षा के समय ड्यूटी की पालना ना करने वाले स्कूलों पर जुर्माना लगाया है । इसलिए इन 132 स्कूल वालों के लिए अब ये चिंता विषय हो चुका है । अगर आगे दुबारा गलती दोहराई गई तो सख्त कार्यवाही भी हो सकती है
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 132 स्कूलों पर जुर्माना लगा दिया है। इस जुर्माने की वजह परीक्षाओं में लगाई गई ड्यूटी की पालना नहीं करना था। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों की जिन स्कूलों ने अवहेलना की है, उन सभी स्कूलों को अब 5 हजार रुपये का जुर्माने का भुगतान करना होगा ।
इसके अलावा बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि अगर ये जुर्माना स्कूलों ने नहीं भरा, तो इससे भी अधिक जुर्माना एक लाख लगाया जा सकता है। बोर्ड ने साफ तौर पर कड़े शब्दों में ये कहा कि अगर ये जुर्माना नहीं भरा गया, तो मान्यता रद्द संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से भी बयान सामने आया है। एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों पर कोई जुर्माना नहीं है और पहले भी बोर्ड ने जुर्माना माफ किया था। लेकिन अब किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी ।