तीसरी लहर में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनिंग पर दिया जाएगा जोर, गृह मंत्री ने कहा तीसरी वेब के लिए तैयार हम

0
216

हरियाणा के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा बताया गया कि संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को लेकर अब सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है, और वही शत प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेनिंग पर पूरी तरह जोड़ दिया जा रहा है ताकि संभावित तीसरी लहर को हराने में कामयाबी हासिल हो सके।

बताया कि पूरे हरियाणा में फरीदाबाद जिले के अंतर्गत डाटा प्लस वैरीअंट का एक केस पाया गया है। उन्होंने कहा कि उसमें हमने 100% कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं। विज ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नही हुआ, इसलिए ऐहतियात रखें।

तीसरी लहर में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनिंग पर दिया जाएगा जोर, गृह मंत्री ने कहा तीसरी वेब के लिए तैयार हम

वहीं प्रदेश के DGP मनोज यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख वापस आईबी में जाने की दरख्वास्त की थी और उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है कि मुझे रिलीव दिया कर दिया जाए। इस पर हमने उनकी (DGP) अर्जी स्वीकार कर ली है। होम डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए।

इसी प्रकार, मनोज यादव को भी कह दिया गया है कि जब तक नया अरेंजमेंट न हो जाए तब तक काम जारी रखे। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा वह सारी जिंदगी बैठी रहें। उससे क्या फर्क पड़ता है। धारा 370 अब इसमें दोबारा नहीं लग सकती।

तीसरी लहर में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनिंग पर दिया जाएगा जोर, गृह मंत्री ने कहा तीसरी वेब के लिए तैयार हम

पंजाब में अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बटाला के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री अश्वनी सेखड़ी के वर्करों समेत अकाली दल में शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस पर विज ने चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस तो सारे देश में लगभग सभी राज्यों में टूट रही है। कांग्रेस पार्टी का जो नैरेटिव और उनके बयान हैं, वह सभी सुनते हैं। इसे जनता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकती। सारे प्रदेशों में काफी भगदड़ मची है और यही हाल पंजाब में भी हो रहा है।