हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला आज तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। इनेलो अध्यक्ष ने जेल में पहुँच कर सभी कागज़ी कार्यवाही पूरी की और रिहाई के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद अपने आवास स्थान गुरुग्राम के लिए रवाना हुए। इन सब कार्यवाही के समय ओपी चौटाला के साथ उनके पौत्र कर्ण चौटाला उनके साथ नज़र आए।
गुरुग्राम के लिए रवाना हुए चौटाला
आपको बता दे कि ओपी चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटालें मामले में तिहाड़ जेल प्रशाशन द्वारा 10 साल की सज़ा सुनाई गई थी, जिसके बाद अब प्रशाशन द्वारा उन्हें समय से पहले रिहा करने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
ओम प्रकाश चौटाला के स्वागत के लिए पहुँचे इनेलो के कार्यकर्ता
तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद वह अपने आवास स्थान गुरुग्राम के लिए रवाना हुए। उनकी रिहाई की खबर सुनकर इनेलो के सभी कार्यकर्ता अपने नेता ला स्वागत करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर एकत्रित हुए हैं।
ताऊ का हरियाणा आज आपका दिल खोल कर स्वागत करेगा चौधरी साहब ,,,
— Dhaka Manish (@DhakaManish2) July 2, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश जी चौटाला ज़िंदाबाद
" कलियां ना बिछाना राहों में , हम दिल को बिछाने वाले है " @AbhaySChautala @kschautala @SunainaChautala @OfficialINLD #omprakashchautala pic.twitter.com/Cml6DMq2Rl