ट्रैफिक पुलिस जमकर काट रही है चालान, शहर के इस चौक से नहीं बच कर निकल सकते आप

0
227

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस पूरे शहर में पिछले 6 महीनों से जमकर धड़ल्ले से चालान काट रही हैं । फरीदाबाद पुलिस ने रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले महीने 3 करोड़ 60 लाख रुपए का चालान काटा है । इसके बाद भी फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस को लगातार रोजाना पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर जमकर चालान काट रही है।

बी के चौक से लेकर हरिद्वार चौक तक बाटा से लेकर प्याली तक जमकर चालान काटे जा रहें है । मौके पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी ज्यादा होती है ताकि कोई भी वाहन बचकर ना निकलने पाए । इन दिनों अधिकतर धूप में खड़े रहकर भी फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस नियमों की पालना के लिए मेहनत कर रही है।

ट्रैफिक पुलिस जमकर काट रही है चालान, शहर के इस चौक से नहीं बच कर निकल सकते आप

चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों से बातचीत करने के बाद पता चला कि इन दिनों सेकंड पर्सन का चालान ज्यादा काटा जा रहा है क्योंकि लोगों में जागरूकता नहीं है अभी है कि जितना खतरा वाहन चलाने वाले को होता है उतना ही उसके पीछे बैठने वाले को इसलिए दोनों को ही हेलमेट जरूर लगाना चाहिए।

बीके चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी कृष्ण कुमार ने बताया की रोजाना 30 से 35 चालान काटे जाते है । कई बार वाहन चालकों से बहस भी हो जाती है और बढ़ती गर्मी की वजह से कई बार बेहद परेशानी होती है। गाड़ियों में सीट बेल्ट ना लगाकर चलने वाले लोगों को भी रोका जाता है और इनके भी चालान काटे जाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस जमकर काट रही है चालान, शहर के इस चौक से नहीं बच कर निकल सकते आप

हार्डवेयर पुलिसकर्मी सोनू कुमार ने बताया लोगों में पहले से अधिक जागरूकता देखने को मिली है लेकिन फिर भी सेकंड पर्सन को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है लगभग 90% लोगों पर 2nd पर्सन हेलमेट नहीं होता है ।

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इतने ज्यादा आने के बावजूद भी कुछ इक्का दुक्का लोग नियमों का उलंघन करने से बाज नहीं आते । लोगों को ज्यादातर इस बात के लिए जागरूक करना चाहिए कि वह नियमों का पालन करें और सुरक्षा के लिए अपने परिवार को भी जागरूक करें।