मॉनसून से पहले लगनी थी हर एक चौराहे पर तीसरी आंख, लेकिन अब तक काम अधुरा

0
287

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद वैसे तो पूरे शहर में औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही इस शहर को लापरवाही के नाम से जानने के लिए मजबूर कर रही आपको बता दें बरसात आने से पहले नगर निगम फरीदाबाद की कमिश्नर डॉ गरिमा मित्तल ने लोगों की सहूलियत के लिए एक दावा किया गया लेकिन दावा कितना सच्चा है यह आपको आगे बताते हैं ।

ये था झूठा दावा

मॉनसून से पहले लगनी थी हर एक चौराहे पर तीसरी आंख, लेकिन अब तक काम अधुरा

नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल ने कहा कि पूरे शहर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जिससे कि जलभराव पर नजर रखी जा सके लेकिन सीसीटीवी कैमरा अभी तक भी केवल हाईवे पर देखने को मिले लेकिन कॉलोनी और बड़े-बड़े चौक पर यह सीसीटीवी कैमरा अभी तक भी नहीं लगे ।

कुछ दिनों पहले नगर निगम फरीदाबाद की एक मीटिंग के दौरान आयुक्त गरिमा मित्तल आपकी नगर निगम की आय से अधिक खर्चे हैं जिस वजह से उनके इस बात में नगर निगम की बदहाल स्थिति साफ-साफ लोगों के सामने दर्शाती इससे पता चलता है कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर में कार्य आखिर क्यों नहीं हो पाते।

मॉनसून से पहले लगनी थी हर एक चौराहे पर तीसरी आंख, लेकिन अब तक काम अधुरा


इससे पहले भी आपको बता दो की शहर में ऐसी कोई जगह है जहां पर सीवर के ढक्कन नहीं लगे हुए हैं इसी समस्या को लेकर कुछ दिनों पहले जब कुछ युवक नगर निगम पहुंचे तो वहां से जवाब यह मिलता है कि उनके पास सिर पर लगाने के लिए ढक्कन ही नही है । यानी कि नगर निगम की आय कम होने की वजह से नगर निगम फरीदाबाद के पास अधिकतर पर्याप्त मात्रा में सामान नहीं होता है इसीलिए सूत्रों के मुताबिक उनके पास सीसीटीवी कैमरा की भी कमी है ।

अब अगले कुछ दिनों में ही मूसलाधार बरसात होने वाली तो डॉक्टर गरिमा मित्तल द्वारा किए गए सभी दावों पर सभी की नजर होगी और देखना यह होगा कि आखिर ये दावे कितने सच्चे हुए और कितने झूठे । इसके अलावा कई ऐसे और दावे किए गए है जिसका खुलासा तो बरसात होने के बाद ही हो पाएगा ।

बरसात होने के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिलती है तो इस जलभराव की समस्या के लिए इस साल डॉक्टर गरिमा मित्तल द्वारा जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए कई दावे किए गए लेकिन इन दावों की पोल तो आप कुछ दिनों में होने वाली बरसात ही खोल सकेगी।