खुशखबरी: हरियाणा परिवहन की वॉल्वो बसें भरेंगी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर फर्राटे, ऐसे ले सकते है टिकट

0
202

महामारी के समय मे अनेको परिस्थितियों पर असर पडा इसी कड़ी मे हरियाणा परिवहन विभाग भी इसकी चपेट में आ गया कई महीनों से बंद पड़ी बसों के कारण हरियाणा परिवहन घाटे में आ गया ।लेकिन जैसे जैसे संक्रमण की दर कम हुई जिंदगी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ती हुई दिखने लगी

इसी सिलसिले में अब लोगो के लिए खुशखबरी भरी खबर है की अब दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए हरियाणा राज्य परिवहन ने वॉल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया है इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा

खुशखबरी: हरियाणा परिवहन की वॉल्वो बसें भरेंगी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर फर्राटे, ऐसे ले सकते है टिकट

यह बसे दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रफ्तार भरेंगी हालांकि इस बात पर भी जोर दिया जा रहा हैं कि जब तक यात्रियों की संख्या में इजाफ़ा नही हो जाता तब तक इन बसों की टिकट यात्रियों को ऑफ़ लाइन ही मिलेंगी । यह वोल्वो गुरुग्राम व दिल्ली वाया हरियाणा के रूट पर चलेगी

खुशखबरी: हरियाणा परिवहन की वॉल्वो बसें भरेंगी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर फर्राटे, ऐसे ले सकते है टिकट

दरअसल, महामारी के कारण हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन बंद हो गया था जिससे यात्रियों को आवागमन के लिए मुस्किलो का सामना करना पड़ा और नियमों को मद्देनजर रखते हुए अभी एक रोडवेज बस में 30 से 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं

रोडवेज के महानिदेशक वीएस दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल अभी रोडवेज की सभी बसें नही चल पा रही है , लेकिन यात्रियों की संख्या के अनुसार अधिक बसें चलाने के लिए जीएम को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं

अब तक बसों के ना चलने से यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि हरियाणा परिवहन इस समय घाटे की मार झेल रहा था हालाँकि अभी स्थिति में काफी सुधार आया हुआ है इससे निपटने के लिए अनेकों कदम उठाए गए यह

खुशखबरी: हरियाणा परिवहन की वॉल्वो बसें भरेंगी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर फर्राटे, ऐसे ले सकते है टिकट

इन बसों के संचालन से पहले यह शर्त तय की गई है कि बस की कुल सीटिंग क्षमता के 50 प्रतिशत या इससे अधिक की बुकिंग होने के बाद ही बस चलेंगी। बसों के रूट्स और फेरे बढ़ाने को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा विभागा के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक में ही यह तय किया गया कि राज्य में फिर से वोल्वो बस सेवा शुरू की जाए। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी रोडवेज बसों को पहली जुलाई से शुरू किया जा चुका है।

खुशखबरी: हरियाणा परिवहन की वॉल्वो बसें भरेंगी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर फर्राटे, ऐसे ले सकते है टिकट

फिलहाल फरीदाबाद के बेड़े में 70 बसे शामिल हैं वही पूरे हरियाणा में 3500 बसों का संचालन किया जा रहा है 5 जुलाई से चली इन बसों से यात्रियों को गर्मी से भी फायदा होगा, इस समय गर्मी अपने चरम पर है