कार्यकारी अभियंता के समर्थन में जेई और एसडीओ निगम कार्यालय में हुए एकत्रित, निगम कमिश्नर से की यह मांग

0
273

बीते रविवार को सेक्टर 24 के जल घर पर वार्ड 3 और 4 के लोगों के द्वारा एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता मदनलाल के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर आज नगर निगम कार्यालय पर नगर निगम के जेई और एसडीओ एकत्रित हुए और पार्षद जयवीर खटाना, उनके पिता धर्मवीर खटाना तथा अन्य लोगों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।


दरअसल, वार्ड नंबर 3 और 4 में पिछले 2 महीने से नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे परेशान होकर कल लोगों ने सेक्टर 24 स्थित जल घर पर जमकर प्रदर्शन किया तथा एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता मदनलाल के साथ अभद्र व्यवहार किया।

कार्यकारी अभियंता के समर्थन में जेई और एसडीओ निगम कार्यालय में हुए एकत्रित, निगम कमिश्नर से की यह मांग

एफएमडी के कार्यकारी अभियंता मदनलाल तथा ज्ञान प्रकाश वाधवा के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर आज नगर निगम के जेई और एसडीओ ने जमकर प्रदर्शन किया तथा पार्षद जयवीर खटाना सहित अन्य लोगों के खिलाफ चित कार्यवाही की मांग करते हुए नगर निगम कमिश्नर गरिमा मित्तल से मुलाकात की।

इस मौके पर निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल से लेकर एसई रवि शर्मा, एसई ओमवीर सिंह सहित एक्सईएन, एसडीओ व जूनियर इंजीनियर उपस्थित थे। सभी अधिकारी व कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि उनके साथ किसी प्रकार अभद्रता होते रहे तो फील्ड में जाकर काम नहीं करेंगे।

कार्यकारी अभियंता के समर्थन में जेई और एसडीओ निगम कार्यालय में हुए एकत्रित, निगम कमिश्नर से की यह मांग

नगर निगम कमिश्नर डॉ गरिमा मित्तल ने सभी अधिकारियों की बात सुनी तथा साफ कहा कि निगम की कार्यप्रणाली से वह खुश नहीं है। इससे तो बेहतर है कि नगर निगम को खत्म करके एफएमडीए पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाए।

कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि गरिमा मित्तल ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। उनसे कह दिया कि वह उनकी शिकायत को डीसी के पास भेज रहे हैं, वह उनसे जाकर अपनी बात कहें।

कार्यकारी अभियंता के समर्थन में जेई और एसडीओ निगम कार्यालय में हुए एकत्रित, निगम कमिश्नर से की यह मांग

दूसरी ओर इस मामले में जहां नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्षद जयवीर खटाना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर एक महिला ने भी एक्सईएन के खिलाफ शिकायत देकर इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।

शिकायत के अनुसार एक्सईएन ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है। अब यह सोचने का विषय है कि आगामी दिनों में इस मामले में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।