सीएम ने की शहर में शिरकत तो बंद कर दी खोरी में तोड़फोड़, पूरे दिन डर व भय में निकला गांव वालों का दिन

0
327

इतने दिनों से चल रही खोरी में तोड़फोड़ 1 दिन के लिए बंद कर दी गई इसका कारण है मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शहर में होना बता दे की शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर के दौरे पर रहे इस दौरान खोरी गांव में एक भी जेसीबी ना पहुंचने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली हालांकि अभी तक खोरी गांव के लोग दर्द भय दुख के साए में अपना दिन काट रहे हैं

वहीं शनिवार को गांव में केवल मलवा बेचने का कार्य किया गया और मलवा खरीदने वाले ठेकेदार और कबाड़ी यों को प्रवेश की अनुमति दी गई अरावली के वन क्षेत्र पर बसे खोरी गांव में विगत कई दिनों से तोड़फोड़ की जा रही थी सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर है कि खोरी में अतिक्रमण को हटा कर जंगल की जमीन को कबजा मुक्त करके फिर से जंगल बनाया जाए इस बाबत 4 दिन से नगर निगम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए गांव में तोड़फोड़ कर रहा था

सीएम ने की शहर में शिरकत तो बंद कर दी खोरी में तोड़फोड़, पूरे दिन डर व भय में निकला गांव वालों का दिन

दरअसल फरीदाबाद में एफएमडीए की बैठक आयोजित की गई . अभी तक के हालातों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं की आज की तोड़फोड़ की कार्रवाई को इसलिए रद्द किया गया ताकि खोरी की तरफ से किसी भी तरह का कोई हंगामा ना हो पाए तुलसी की कार्रवाई को शनिवार को बंद रखा गया

सीएम ने की शहर में शिरकत तो बंद कर दी खोरी में तोड़फोड़, पूरे दिन डर व भय में निकला गांव वालों का दिन

सीएम के इंतजाम में बिजी पुलिसकर्मी

खोरी प्रकरण को देखते हुए पूरे शहर में सीएम की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए लघु सचिवालय के छठे तल पर एफएमडीए की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. वही सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा के इंतजाम में पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए .

सीएम ने की शहर में शिरकत तो बंद कर दी खोरी में तोड़फोड़, पूरे दिन डर व भय में निकला गांव वालों का दिन

लघु सचिवालय के अंदर जाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को चेक किया गया तथा उनके नाम और मोबाइल नंबर पुलिसकर्मियों द्वारा एक कागज पर अंकित किए गए उसके बाद ही किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिल