मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बरसात की चेतावनी के बाद सोमवार को नहीं हुई खोरी में तोड़फोड़

0
349

फरीदाबाद, 19 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार को भारी बरसात की वजह से नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:00 बजे तक पूरा प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के लिए खोरी क्षेत्र में तैनात रहा और बारिश रुकने का इंतजार किया गया।

इसके पश्चात भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले 3 घंटे के लिए भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई। इसके पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को मंगलवार सुबह तक स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू कर दी जाएगी। निगमायुक्त ने बताया कि प्रशासन खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना कर रहा है।

मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बरसात की चेतावनी के बाद सोमवार को नहीं हुई खोरी में तोड़फोड़

उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज 19 जुलाई व 20 जुलाई को फरीदाबाद जिला में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खोरी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बरसात के दौरान रहने व खाने के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास मैं प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर खोरी पुनर्वास योजना के तहत आवेदन जमा करवाने के लिए विशेष शिविर भी लगाया गया है। उन्होंने खोरी क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं अपना सामान उठा ले और शांतिप्रिय ढंग से मकानों को खाली कर दें।

मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बरसात की चेतावनी के बाद सोमवार को नहीं हुई खोरी में तोड़फोड़

उन्होंने कहा कि जो लोग शांतिप्रिय ढंग से मकान खाली कर रहे हैं उन्हें पुनर्वास योजना में भी प्राथमिकता दी जाएगी।