विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

0
309

टीवी सीरियल के बहुत से कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी जिंदगी असल में भी सीरियल की तरह रोमांच से भरी होती है बोले तो अफेयर चलाने की घटना। अब इसमें ‘ससुराल सिमर का’ फेम अविका गौर और मनीष रायसिंघन का नाम भी शामिल है।

वंही अब अविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और मनीष को लेकर चल रही खबरों पर बात भी की। लेकिन उससे पहले आपको बता दे, सीरियल में मनीष और अविका ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। मनीष और अविका की केमेस्ट्री फैंस को सीरियल में काफी पसंद भी आई थी।

इसी केमेस्ट्री के चलते अविका और मनीष शो के लीड स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से भी ज्यादा मशहूर होने थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद भी दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आ रही थीं। वंही अब अंबिका ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। यानी की एक तरह से दोनो एक दुसरे के लिए लकी साबित होकर अपने कैरियर में आगे बढ़ गाए

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

बालिका वधु फेम अविका गौर को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ अपने लिंक-अप की खबरों खुलकर कई बार बोला हैं। अविका ने ये भी बताया कि पहले दोनों के बीच आकर्षण था पर बाद में इससे बाहर निकलने के लिए दोनों ने दूरी बना ली, और दो हफ्ते तक एक दूसरे से बात नहीं की।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

अविका ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि एक बार तो खबर यहां तक आ गई थी कि उन दोनों का एक बच्चा भी है। अविका बोलीं, ये नामुमकिन है। कई अर्टिकल्स में लिखा गया कि हमने बच्चा छुपा कर रखा है, हम अब भी क्लोज हैं। मनीष का मेरी ज़िंदगी में हमेशा एक स्थान रहेगा।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

13 साल की उम्र में अब तक के सफर में वो मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वो मुझसे 18 साल बड़े हैं लेकिन मैंने देखा है कि कैसे वो अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है’।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। वह मुझसे 18 साल बड़े हैं। लोग अब तक मुझसे पूछते हैं कि क्या हमारे बीच कुछ था तो मैं कहती हूं-यार वो मेरे पापा से थोड़ा छोटा है। सुरु में वो अफवाहों से प्रभावित थे और हमने दो हफ्ते तक एक दूसरे से बात नहीं की, लेकिन जब प्रेस में नई खबरें आने लगीं तो उन्होंने तय किया कि दूरी बनाए रखने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज हम अपने बारे में पुरानी खबरें पढ़ते हैं तो हंसते हैं।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

इससे पहले मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब अपनी पत्नी संगीता से उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी तो उसे भी यही लगा था कि वो और अविका एक कपल हैं। मनीष बोले थे, जब मैंने संगीता को डेट करना शुरू किया तो वो भी शुरुआत में ये समझती रही कि मेरे और अविका के बीच कुछ है तब मुझे उन्हें ये समझाना पड़ा कि हम केवल अच्छे दोस्त हैं।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

उसने हमारी केमेस्ट्री पर भी टिप्पणी की थी और महसूस किया था कि कोई भी बड़ी आसानी से हमें कपल समझ लेता है। हालांकि मैंने संगीता से बताया कि अविका के साथ मेरी दोस्ती के अलावा कुछ भी नही है। यह भी एक सच है कि मैं उससे 18 साल बड़ा हूं। मनीष ने आगे कहा कि वह मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप में खुश है। और जून 2020 में हुई मेरी शादी को भी 1 साल हो गया है। अविका ने नवंबर 2020 में मिलिंद के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

परदे पर दिखने वाले कलाकारों की असल जिंदगी भी रोमांच से भरी रहती है । एक लड़का और एक लड़की आपस में एक अच्छे दोस्त भी हो सकते है, अब ऐसे में दुनिया सुनकर और झूठी खबरों पर ध्यान न दे कर अपने जीवन से जुड़ी चीजों पर ध्यान रखना चाहिए ।