जलापूर्ति के अभाव में डूबा फरीदाबाद का यह क्षेत्र, निगम कर रहा लोगो से अपील

0
430

गर्मी जैसे जैसे अपने तेवर दिखा रही हैं वैसे ही फरीदाबाद में पानी की किल्लत शुरू हो गई हैं जनता पहले से ही पानी की समस्या से जूझ रही थी और उसमें भी आधी – तूफान आने के कारण विद्युत खम्भा टूटने से विधुत आपूर्ति के कारण लोगो को पानी ना मिलना सोने में सुहागा हैं ।

दरअसल मामला ददसिया और कामरा गांव का हैं इस इलाके में आंधी-तूफान आने के कारण ददसिया बिजली के 35-40 खंभे और कुछ ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। इसलिए शहर के कई इलाकों में विद्युत और जल आपूर्ति बाधित हो गई है।

वही पानी की किल्लत को लेकर नगर निगम ने पानी से होने वाली किल्लत को लेकर सूचना दी बल्कि शहर में जलापूर्ति के लिए ददसिया और कामरा गांव के पास यमुना नदी की तलहटी में नगर निगम के रैनीवेल लगे हुए हैं। इन्ही रैनीवेल से इन गांव को जलापूर्ति होती है।

आंधी-तूफान आने से इस क्षेत्र में बिजली के 35-40 खंभे और कुछ ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। इसलिए रैनीवेल को बिजली नहीं मिल पा रही है। और इसके कारण इस क्षेत्र में पानी की समस्या लोगो के सामने खड़ी हो गई हैं

अपनी तकलीफ बढ़ती देख नगर निगम ने लोगो से कहा कि अभी सही होने में समय लगेगा तो साथ ही निगम ने शहरवासियों से अपील भी करना शुरू कर दिया की अपने घरों में कुछ पानी स्टोर करके रखें, जिससे आने वाली कुछ समय के लिए दिक्कत ना हो