पड़ोसी महिला के साथ मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
279

फरीदाबाद: थाना सारण की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पड़ोसी महिला के साथ मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय तथा विनीत का नाम शामिल है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उनके पड़ोसी हैं। आरोपियों का घर गली के अंदर पीड़ित महिला के घर के सामने हैं।

4 दिन पहले गली में वाहन खड़ा करने की बात को लेकर आरोपियों का पीड़ित महिला के साथ झगड़ा हो गया जिसमें आरोपियों ने महिला तथा उसके नाती को लाठी-डंडों से पीट दिया था। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में महिला के हाथ में फैक्चर आया तथा उसके नाती के सिर में हल्की चोट आई थी।

पड़ोसी महिला के साथ मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फ्रैक्चर होने के पश्चात महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि की गई। पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सारण की पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के घर मेहमान आए हुए थे जिस दौरान पड़ोसी महिला के साथ वाहन खड़ा करने को लेकर उनका झगड़ा हो गया था।

पड़ोसी महिला के साथ मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिसमें गुस्से में आकर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की थी। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।