अलॉटमेंट के अनुसार नही किया काम ,130 दुकानदारो को मार्केट कमेटी ने भेजा नोटिस

0
285

अनाज मंडी और सब्जी मंडी में अलॉटमेंट के अनुसार दुकान ना खोल कर दूसरे कारोबार करने वाले दुकान मालिकों को मार्केट कमेटी की ओर से दुकानों को बंद करने के लिए नोटिस भेज दिया है।

आपको बता दें कि दोनों मंडियों में 130 दुकानदारों को यह नोटिस भेजा गया है। नोटिस में अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दुकान अलॉटमेंट के अनुसार काम नहीं किया तो दुकानों को रिज्यूम किया जा सकता है।

अलॉटमेंट के अनुसार नही किया काम ,130 दुकानदारो को मार्केट कमेटी ने भेजा नोटिस

वही दुकानदारों का कहना है कि इस तरह का नोटिस यह पहली बार आया है। इससे पहले कभी भी इस तरह का नोटिस मार्केट कमेटी द्वारा नहीं आया। अचानक मार्केट कमेटी ने यह नोटिस भेज दिया है, इस मंडी में लगभग 90% दुकाने पिछले 20-25 साल से ऐसे ही चल रही है,, अचानक नोटिस भेजकर दुकानों को बंद करने के लिए कहा जा रहा है।

अलॉटमेंट के अनुसार नही किया काम ,130 दुकानदारो को मार्केट कमेटी ने भेजा नोटिस

दुकानदारों का कहना है कि वह अपनी इन सभी दुकानों को नहीं बंद करेंगे अगर इस तरह का कुछ होता है तो पहले अपने मार्केट के सभी दुकानदारों के साथ मीटिंग करेंगे उसके बाद ही नोटिस का जवाब मार्केट कमेटी को दिया जाएगा। उससे पहले इन दुकानों को है यहां से नहीं हटाएंगे।