धौज में बसने जा रही थी एक और खोरी, मामला हुआ दर्ज

0
297

फरीदाबाद : इस समय पूरे देश में अवैध रूप से निर्माण हुई खोरी गांव की खबरें पूरे देश में बहुचर्चित है। धौज थाना क्षेत्र में भूमाफिया खोरी गांव की तर्ज पर एक और अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। आरोपियों ने लोगों से गांव मादलपुर में सस्ते प्लॉट देने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए है। जब इन माफियाओं से रजिस्ट्री के कागजों की मांग की तो, रजिस्ट्री की बात आने पर आनाकानी करने लगे। जिसके बाद लोगों को लगा कि ये सब गलत है। उनके साथ भी खोरी गांव जैसी घटना न हो जाए इसलिए इस शिकायत पर पुलिस ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-93 नोएडा निवासी ज्योति अवस्थी, गांव मादलपुर निवासी सिकंदर पंडित और एनआइटी-दो निवासी बसंती देवी ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि वे सभी मजदूरी करते हैं। गांव फतेहपुर निवासी सब्बीर ने मादलपुर स्थित तुलसी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय भी बना रखा है। उसके साथ कैलाश और जगबीर भी कॉलोनी में छोटे-छोटे प्लॉट काटकर बेच रहे थे। तीनों ने लोगों को भरोसा दिया कि जमीन उनके नाम पर है। पूरा भुगतान होने के बाद रजिस्ट्री उनके नाम करा दी जाएगी ।

धौज में बसने जा रही थी एक और खोरी, मामला हुआ दर्ज

आरोपियों ने ज्योति से 60 गज के प्लॉट के तीन लाख 36 हजार, सिकंदर पंडित से 25 गज प्लॉट के एक लाख 70 हजार और बसंती देवी से 50 गज प्लॉट के तीन लाख रुपये ले लिए। इसी के साथ साथ बता दें की आरोप है कि अब उन्हें मकान नहीं बनाने दे रहे। रजिस्ट्री की बात कहने पर भी आनाकानी करते हैं और रुपये भी वापस नहीं दे रहे ।

लोगों की सूझबूझ ने दूसरी खोरी बनने से रोक दिया है, लेकिन ऐसे अभी भी कई इलाके हैं जहां लोग अवैध रूप से प्लॉटिंग करके गरीबों के बीच जमीने बेचते हैं और उनकी रजिस्ट्री भी होने नहीं दी जाती क्योंकि सरकारी जमीनों की रजिस्ट्री भू माफिया के पास नहीं होती।

धौज में बसने जा रही थी एक और खोरी, मामला हुआ दर्ज

यदि आपके यहां आस-पास भी ऐसी कोई कॉलोनी बस्ती दिखाई दे या फिर इसी तरह से कोई भूमाफिया प्लॉटिंग कर रहा हूं तो आप तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी में जाकर इस बात की शिकायत दर्ज करा सकते हैं ताकि फरीदाबाद में दूसरी पूरी की बसावट ना हो सके क्योंकि हर बार गरीब ही पिस्ता नजर आता है ।