छोटी-मोटी नौकरी करने वाले जेठालाल आज जीते हैं आलीशान जिंदगी, इतनी करते हैं कमाई

    0
    548

    समय बदलते कभी वक्त नहीं लगता। किस समय आपका भाग्य पलट जाये कोई नहीं जानता। ऐसी ही कहानी है छोटे पर्दे के बड़े स्टार दिलीप जोशी की। दिलीप जोशी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं। उन्होंने जेठालाल के रूप में पूरे देश में अपने नाम का परचम लहराया है। सुपरहिट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप ने जेठालाल के किरदार को इतनी खूबसूरती से पेश किया है कि आज बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक उनके दिवाने हो चुके हैं।

    हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है। कलाकारों की कमी नहीं है लेकिन असली कलाकार वही होता है जो अपने नाम के साथ साथ अपने काम के लिए भी लोगों के बीच में जाना जाता है। ये शो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ है।

    छोटी-मोटी नौकरी करने वाले जेठालाल आज जीते हैं आलीशान जिंदगी, इतनी करते हैं कमाई

    जेठालाल का असली नाम आज भी कई लोगों को मालूम नहीं है। लोग उन्हें जेठालाल के किरदार में पहचानते हैं। उनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ था। उन्हें हमेशा से अभिनय में रुचि थी। उनके लिए अपने इस सपने को पूरा करना इतना आसान नहीं था। महज 12 साल की उम्र से उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 1989 में आई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

    छोटी-मोटी नौकरी करने वाले जेठालाल आज जीते हैं आलीशान जिंदगी, इतनी करते हैं कमाई

    बड़े पर्दे के सुपरस्टारों के साथ दिलीप काम कर चुके हैं। आज जेठालाल छोटे पर्दे का सुपरस्टार है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनने से बनने से पहले दिलीप को एक साल तक खाली भी बैठना पड़ा था। उनके पास उस समय कोई काम नहीं था। 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का प्रसारण शुरू किया गया था। इसके बाद से ही आज तक दिलीप जोशी इस शो के साथ जुड़े हुए हैं।

    छोटी-मोटी नौकरी करने वाले जेठालाल आज जीते हैं आलीशान जिंदगी, इतनी करते हैं कमाई

    उन्होंने अपनी स्किल्स से अपनी अलग पहचान बनाई है। इस शो ने उन्हें वो सफलता दिलाई जिसके शायद वह हमेशा से सपने देखा करते थे। इसी शो के कारण दिलीप की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। आज उन्हें घर-घर में एक खास पहचान मिली है।