फिल्म में सोनू सूद को पिटते देख बच्चे ने तोड़ डाला टीवी, बताई ये वजह

    0
    276

    महामारी के बुरे समय में लोगों के लिए देवता बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने करोड़ों दिल जीते हैं। मानवता का परिचय सोनू ने दिया है। सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर महामारी के दौर में सबकी मदद करते दिखाई दिए हैं। जिसके लिए उन्हें देशभर के लोगों की दुआएं और तारीफें मिली हैं। वहीं, हर उम्र के लोग उनके जबरदस्त फैन बन गए हैं। फिल्मों में अकसर विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले सोनू, रियल लाइफ हीरो हैं।

    उनके हर उम्र के लोग फैंस हैं। करोड़ों दुआएं लेने वाले सोनू सूद का बच्चा – बच्चा दीवाना है। यही कारण है कि हाल ही में सोनू का ऐसा छोटा सा किड फैन सामने आया है, जो फिल्मों में सोनू को पिटते हुए देखकर बुरी तरह नाराज हो गया। इस फैन ने गुस्से में अपनी टीवी ही तोड़ डाली।

    फिल्म में सोनू सूद को पिटते देख बच्चे ने तोड़ डाला टीवी, बताई ये वजह

    अपने सुपरस्टार को वह मार खाते नहीं देख पाया। गुस्से में खुद अपना ही नुक्सान कर लिया। कुछ दिनों पहले ही सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो रीट्वीट किया था, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक बच्चा टीवी पर फिल्म देख रहा था, इस दौरान फिल्म में विलेन का किरदार में सोनू को जब हीरो पीटने लगा तो सोनू के फैन को बुरी तरह गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अपने घर की टीवी तोड़ डाली।

    टीवी चलने लायक नहीं रहा। दो टुकड़ों में टीवी तब्दील हो गया। वीडियो में टूटी हुई टीवी भी दिखाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये 7 साल का बच्चा सोनू सूद का बहुत बड़ा फैन है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘अरे अपनी टीवी मत तोड़ो, उसके पिता मुझसे दूसरी टीवी खरीदने के लिए कहेंगे। इस वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

    यह वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं।