कार चुराकर भागा बदमाश, बोला- आंटीजी एड्रेस दे दीजिए कल घर पहुंचा दूंगा

0
305

आज से पहले आपने भी खूब खबरे पढ़ी और सुनी होंगी, जिसमें चोरी, डकैती, लूट, हत्या जैसी कई खबरें रही हों। लेकिन आपने आज से पहले कभी कोई ऐसी खबर नहीं सुनी होगी जिसमें लुटेरा खुद कह रहा हो कि मैं आज तो आपकी कार ले जा रहा हूं, लेकिन कल आपको वापस भी कर जाऊंगा।

ये सब सुनकर तो बड़ा ही अजीब सा लगा है। अब से पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था। लेकिन यहां तो गज़ब ही हो गया लूटेरा पहले तो कार लूटता है और फिर ये भी कहता है कि मेरा कोई इरादा नहीं है कि मैं आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचाऊ, इसलिए मुझे आप अपना पूरा पता भी दीजिए ताकि कल मैं आपकी कार आपके घर पर छोड़कर चला जाऊं।

कार चुराकर भागा बदमाश, बोला- आंटीजी एड्रेस दे दीजिए कल घर पहुंचा दूंगा

चलिए अब पूरी घटना आपको विस्तार से बताते हैं। बतादें, एक 77 साल की बलवीर कौर सोमवार की दोपहर घर के लिए कुछ खरीददारी करने के लिए बाजार गईं थी। और साथ में ड्राइवर भी था किसी काम से ड्राइवर बाहर दुकान पर चला गया और एसी ऑन रखने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट छोड़ रखा था।

इसी बीच एक युवक आया और गाड़ी लेकर भागने लगा, और कुछ दूर आकर महिला से उसके घर का पूरा पता लिया और ये महिला को कार से नीचे उतारकर ये कहकर फरार हो गया कि मैंने आपका पूरा पता ले लिया है और मैं कल आपकी कार आपके घर पर छोड़ जाऊंगा।

कार चुराकर भागा बदमाश, बोला- आंटीजी एड्रेस दे दीजिए कल घर पहुंचा दूंगा

उसके बाद जैसे तैसे महिला अपने घर पहुंची और पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। अब एक बार को तो पुलिस भी ये सोचने लगी है कि कहीं ये युवक चोर सही तो नहीं कह रहा था।

क्योंकि पुलिस का कहना है कि आज तक ऐसा चोर हमने तो नहीं देखा। हालांकि अब देखना ये होगा कि क्या वास्वत में युवक चोर महिला की कार को वापस करक जाता है या नहीं। या फिर पुलिस उसे पकड़ पाती भी है या नहीं।