एक तरफ यमुना का बढ़ता जलस्तर दूसरी तरफ पानी की कमी, कुछ इस तरह से फरीदाबाद में बनी हुई है पानी की स्थिति

0
263

पानी रे पानी तू हर जगह, लेकिन पीने को एक बूंद नहीं यह पंक्ति इन दिनों फरीदाबाद की स्थिति पर एकदम सटीक बैठ रही है। ‌ जहां एक तरफ पूरे शहर में जलभराव की स्थिति और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा वहीं दूसरी तरफ लोगों तक पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोग आए दिन निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं तथा समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं।

एक तरफ यमुना का बढ़ता जलस्तर दूसरी तरफ पानी की कमी, कुछ इस तरह से फरीदाबाद में बनी हुई है पानी की स्थिति

दरअसल, यमुना का जलस्तर इन दिनों बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगले 72 घंटों में बाढ़ आने की संभावना है ऐसे में निचले गांव को खाली करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं।

यमुना का जलस्तर बढ़ने से जहां एक तरफ ग्रामीण लोगों की मुसीबत बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ शहरों में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है वहीं जहां पानी की आपूर्ति हो रही है वहां भी गंदा पानी आ रहा है ऐसे में लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं।

एक तरफ यमुना का बढ़ता जलस्तर दूसरी तरफ पानी की कमी, कुछ इस तरह से फरीदाबाद में बनी हुई है पानी की स्थिति

वार्ड नंबर 5 में सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिक्स आ रहा है जिससे परेशान होकर आज लोगों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया वही एसजीएम नगर तथा सैनिक कॉलोनी में भी नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे सभी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पानी की सप्लाई रेनीवेल के माध्यम से की जाती। रेनीवेल यमुना नदी से पानी एकत्र कर शहरों तक पहुंचाता है परंतु इस समय रेनीवेल अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और समय पर रिचार्ज नहीं हो पा रहे ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।