रोटी बैंक का जन्मदिन मनाने के इस तरीके ने पेश की फरीदाबाद में मिसाल

0
359

फरीदाबाद : जन्मदिन मनाने की बात की जाए तो लोग बड़े-बड़े पार्टी करके अपने इस खास दिन को मनाते हैं लेकिन फरीदाबाद शहर में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि अपने इस खास दिन को गरीबों के बीच खाना बांट कर उनका आशीर्वाद बटोरते हैं।

रोटी क्लब के संचालक सुनील कुमार का आज जन्मदिन है और इसी खुशी में उन्होंने गरीबों के बीच भोजन बांटकर पुण्य कमाया और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी हासिल किया आपको बताना चाहेंगे कि गरीबों में भोजन वितरण करने के लिए उन्होंने बडकल मोर के नजदीक टेंट लगाकर सुबह से ही खाना बांटना शुरू कर दिया।

रोटी बैंक का जन्मदिन मनाने के इस तरीके ने पेश की फरीदाबाद में मिसाल

मौके पर मौजूद रहे विधायक

इस खुशी के अवसर पर मौजूदा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी शिरकत की और कहां कि सुनील कुमार के साथ उनकी मित्रता ही नहीं बल्कि उनके नेक कार्यों की वजह से भी पूरे शहर में जाने जाते हैं और मेरे प्रिय हैं इसी वजह से उनके जन्मदिवस पर उन्हें बधाइयां देने पहुंचा हूं।

रोटी बैंक का जन्मदिन मनाने के इस तरीके ने पेश की फरीदाबाद में मिसाल

विधायक के साथ मिलकर केक काटा गया और उसके बाद गरीबों के बीच विधायक द्वारा भोजन वितरण का कार्य शुरू किया गया । इस प्रकार रोटी बैंक के संचालक सुनील कुमार का जन्म दिवस खुशियों के साथ मनाया गया।

रोटी बैंक का जन्मदिन मनाने के इस तरीके ने पेश की फरीदाबाद में मिसाल

जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि महामारी के दौरान रोटी बैंक ने हर दिन गरीबों के बीच में भोजन वितरण कर लोगों की सहायता की है | इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत सतीश ठक्कर, टोनी पहलवान, सुनील कुमार ,कुलदीप सिंह सहानी, जेएम शर्मा, राजकुमार छिब्बर, दिनेश गर्ग, राजेंद्र मिगलानी मौजूद रहे ।